12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को अंबेडकर की मूर्ति के पास प्रदर्शन की नहीं मिली अनुमति, प्रशासन ने रोका

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अंबेडकर की मूर्ति के पास प्रशासन द्वारा प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. इन्हें प्रशासन ने लौटा दिया है. मंगलवार की सुबह 11:30 बजे हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर की मूर्ति के सामने मौन सत्याग्रह की योजना थी.

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अंबेडकर की मूर्ति के पास प्रशासन की ओर से प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है. इन्हें प्रशासन ने रोक दिया है. मंगलवार की सुबह 11:30 बजे हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर की मूर्ति के सामने मौन सत्याग्रह की घोषणा की गई थी. लेकिन, यहां उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई. प्रशासन की ओर से इन्हें रोक दिया गया. गेट बंद हो जाने के कारण मांझी अंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस दौरान मांझी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. अंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर मांझी ने घोषणा की है कि छठ पूजा के बाद वह दिल्ली जाएंगे और राजघाट पर प्रदर्शन करेंगे.


पूर्व सीएम का मौन प्रदर्शन स्थगित

पटना में पूर्व सीएम का मौन धरना स्थगित हो गया है. आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के भीतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम पर जमकर बरसे थे. आरक्षण विधेयक पर चर्चा हो रही थी. इस चर्चा के दौरान सीएम ने जीतन राम मांझी पर हमला बोला था और कहा था कि जीतन राम मांझी गवर्नर बनना चाह रहे हैं. वहीं, इस बात पर पूर्व सीएम मांझी ने कहा था कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वह गवर्नर नहीं बनना चाहते हैं. वह इस राह पर नहीं जाएंगे. पब्लिक के बीच में ही रहकर वह काम करेंगे.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: नवनियुक्त टीचरों के लिए सरकार की चेतावनी जारी, ऐसा करने पर होगा एक्शन
प्रशासन ने धरना की नहीं दी अनुमति

पूर्व सीएम ने यह भी कहा था कि जब हम राज्यपाल नहीं बने तो दो जगहों पर अलग राज्यपाल बनाए गए थे. जीतन राम मांझी ने मीडिया को साफ किया था कि वह राज्यपाल बनने का सपने में भी नहीं सोच सकते थे. मांझी ने आगे कहा था कि वह चाहे वह एमपी- एमएलए रहें या नहीं रहें लेकिन लोगों के बीच में ही रहेंगे. वहीं, मंगलवार को जीतन राम मांझी पटना में मौन प्रदर्शन करने जा रहे थे. लेकिन, इन्हें प्रशासन की ओर से रोक दिया गया और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई.

Also Read: बिहार: दरभंगा में पेड़ से टकराई पिकअप वैन, चालक की मौत, दो की स्थिति गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें