24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया रैली में भाजपा पर बरसे जीतनराम मांझी, बोले- आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही नरेंद्र मोदी की सरकार

नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया है. माझी ने लोगों को भाजपा से सचेत रहने की सलाह दी और कहा कि भाजपा आरक्षण को खत्म कर रही है. उसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देना है.

पूर्णिया. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने पूर्णिया में महागठबंधन की ओर से आयोजित एकजुटता रैली में भाजपा पर जमकर हमला निशाना साधा. मांझी ने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश को झूठ के अलावा और कुछ नहीं दिया है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया है. माझी ने लोगों को भाजपा से सचेत रहने की सलाह दी और कहा कि भाजपा आरक्षण को खत्म कर रही है. उसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देना है.

आरक्षण को भाजपा की सरकार धीरे-धीरे खत्म कर रही है

जीतनराम मांझी ने कहा कि भाजपा की सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. संविधान में गरीबों और दलितों को आरक्षण के तौर पर एक ढाल दिया गया था, लेकिन उस आरक्षण को भाजपा की सरकार धीरे-धीरे खत्म कर रही है. सभी संस्थानों को प्राइवेट किया जा रहा है और उसमें गरीब और दलित वर्ग के लोगों को नौकरियों में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण आरक्षण समाप्त होता जा रहा है.

देश की स्वतंत्रता और संविधान खतरे में

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि भाजपा की सरकार अपने तरीके से देश को चलाना चाह रही है. ऐसे में देश की स्वतंत्रता और संविधान खतरे में आ गया है. जरूरत है कि हम लोग सचेत हो जाएं और आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंके. देश का संविधान भीम राव अंबेडकर ने बनाया है, लेकिन दिल्ली में जो नया संसद भवन बनाया जा रहा है, उसका नाम किसी और के नाम पर रखा जा रहा है, जो बर्दाश्त से बाहर है. देश में अगर भाजपा की सरकार रही, तो सभ्यता और संस्कृति को पूरी तरह से बर्बाद कर देगी.

वर्तमान केंद्र की सरकार जुमलों की सरकार

जीतन राम मांझी ने कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार जुमलों की सरकार है. केंद्र सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का एक जुमला दिया था. भाजपा के केंद्र की सत्ता में आये हुए आइ साल बीत गये लेकिन कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली, यह हर कोई जान रहा है. जुमलों की सरकार ने देश की जनता से वादा किया था कि महंगाई जाएगी और अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन आज बढ़ती महंगाई के कारण देश की जनता त्राहिमाम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें