बिहार: ललन सिंह पर बरसे जीतन राम मांझी, कहा- नीतीश कुमार से मतभेद, मनभेद नहीं, अभी भी करता हूं सम्मान

बिहार की राजनीतिक में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट में मंत्री संतोष मांझी के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से बवाल जारी है. ललन सिंह ने जीतन राम मांझी पर सीधा हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 12:38 PM

बिहार की राजनीतिक में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट में मंत्री संतोष मांझी के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से बवाल जारी है. ललन सिंह ने जीतन राम मांझी पर सीधा हमला कर दिया. इन हमलों का जवाब देते हुए मांझी ने साफ कहा कि दुकान का मतलब क्या है. जहां खरीद-बिक्री होता है. उन लोगों का इसी में विश्वास है. उन्होंने यही किया भी है. लेकिन हमारी पार्टी दुकान नहीं है. जहां खरीद- बिक्री होता है. हम ललन सिंह का सम्मान करते हैं. इसका कहीं से भी ये अर्थ नहीं है कि वो हमारे बारे में कुछ भी बोलें.

नीतीश कुमार का करते हैं पूरा सम्मान: मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से उनका मतभेद है, मनभेद नहीं है. वह आज भी नीतीश कुमार का पूरा सम्मान करते हैं. मई 2014 से फरवरी 2015 के अपने मुख्यमंत्रित्व काल के नौ माह के दौरान दलितों व पिछड़ों व अतिपिछड़ों व बिहार के विकास को लेकर उनके द्वारा 34 महत्वपूर्ण फैसले लिये गये थे. फैसले पर निर्णय नहीं होने से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के समर्थकों एवं हमारे समाज से जुड़े लोगों में निराशा आने लगी. पार्टी, हमारा परिवार व समाज इसकी शिकायत हमसे करने लगे. पिछले दिनों मैं अपने चार विधायकों व एक पार्षद के साथ मुख्यमंत्री से समय लेकर मिला. मुख्यमंत्री से मिलने के दौरान हमें बोलने का मौका नहीं दिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री ही लगातार बोलते रहे.

Also Read: बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
‘मर्ज होने का बनाया गया दबाव’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मांझी जी कहां आप पड़े हैं, आप अपनी पार्टी के साथ हमारी पार्टी में मर्ज हो जायें. अगर मर्ज नहीं होते हैं तो आप बाहर चले जायें. इस पर मैंने मुख्यमंत्री से कहा कि कहा कि सुना है कि बूढ़े लोग अपनी बात ही करते हैं,एक तो हम बूढ़ा है, 30-35 मिनट से लगातार आप ही बोल रहे हैं, हमें भी तो बोलने का मौका दीजिये. हमारी पार्टी का कोई भी सदस्य राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के साथ मर्ज होने को तैयार नहीं है. जिसपर हमारे निर्देश पर कैबिनेट में शामिल पार्टी के नेता संतोष मांझी ने मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से जब भी वह मिलने जाते हैं तो वहां पहले से विजय चौधरी बैठे रहते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं.

Next Article

Exit mobile version