Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारे में इन दिनों इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. नीतीश कुमार, जदयू और लालू परिवार के बाद अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए.इस दौरान दोनों के बीच सियासी बातचीत भी खूब हुई और वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी दोनों ने आपस में बात किए. इस दौरान जीतन राम मांझी ने बताया कि किस तरह उनके ऊपर अभी दवाब है लेकिन पत्नी भी उन्हें सलाह देती हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दावत-ए-इफ्तार में जब सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए तो पारिवारिक और राजनीतिक दोनों मुद्दों पर आपस में चर्चाएं हुई. जीतन राम मांझी ने सीएम के सामने अपने दामाद के एक जमीन विवाद मामले को रखा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फौरन पटना डीएम को निर्देश दिए. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने सियासी हलचल को लेकर भी बयान दिए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के लिए अपने अंदर आदर को बताया.
Also Read: दिल्ली-बिहार ट्रेन में लोड था हथियारों का जखीरा, AC बोगी के यात्री मौत के सामान से थे अंजान, अचानक…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जीतन राम मांझी ने हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कहा था कि उनपर बहुत दबाव है. लोग उन्हें अपने पास बुला रहे हैं. मांझी ने कहा कि अब फैसला लेने का समय आ गया है. हालाकि बाद में जीतन राम माझी ने ये भी कह दिया कि वो नीतीश कुमार के ही साथ रहेंगे. जबकि इफ्तार दावत के दौरान मांझी ने बताया कि उनकी पत्नी भी इस मुद्दे पर उनसे काफी झगड़ती हैं. उनका कहना है कि मांझी कभी नीतीश कुमार से झगड़ा नहीं करें.
जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पत्नी ये भी कहती हैं कि नीतीश कुमार ने ही आपको मुख्यमंत्री बनाया और बहुत इज्जत सम्मान दिया. वहीं इससे पहले बैठक में जीतन राम मांझी ने पार्टी के लोगों से कहा कि पूर्णिया रैली में नीतीश कुमार ने मंच से एलान किया कि हम ही आपको सबकुछ देंगे. अभी तक बहुत कुछ मिला लेकिन बहुत कुछ मिलना बाकी है. पार्टी के विधायकों को लेकर सीएम से मिलने की बात भी जीतन राम मांझी ने की.
Published By: Thakur Shaktilochan