Loading election data...

पश्चिम बंगाल की 26 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी जीतनराम मांझी की पार्टी, गठबंधन पर होगी बात

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से नव नियुक्त पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा है कि बंगाल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2021 6:55 AM

पटना. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से नव नियुक्त पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा है कि बंगाल में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित यह वह जिले हैं, जहां बिहार मूल्य की काफी आबादी है.

शुक्रवार को आयोजित एक औपचारिक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ किया कि बिहार में हम गठबंधन का हिस्सा हैं,लेकिन बंगाल में ऐसा कोई गठबंधन नहीं है.

इसके बावजूद एनडीए के सहयोगी दलों से बातचीत की जा सकती है. हालांकि इससे पहले मोर्चा वहां एक रैली आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन करेगा.

किस दल को बंगाल में सहयोगी बनाया जायेगा,इसका निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी करेंगे.

मोर्चा के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी अपनी नीति तय करने के लिए एक माह बाद बैठक कर उचित निर्णय लेगी. प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने बताया कि पार्टी पूरी रणनीति बनाकर वहां चुनाव लड़ेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version