19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा बड़ाईक पर Danish Rizwan के कहने पर चली थी गोली, लखनऊ से गिरफ्तार शूटर ने खोले राज…

सुषमा बड़ाईक पर हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान के कहने पर फरहान और मुदस्सिर ने गोली चलायी थी. पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने इस बात का खुलासा किया है.

सुषमा बड़ाईक पर हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान (Jitan Ram Manjhi Party Speaker Danish Rizwan ) के कहने पर फरहान और मुदस्सिर ने गोली चलायी थी.झारखंड पुलिस ने दो दिन पहले ही इन दोनों को लखनऊ से गिरफ्तार कर ली है.गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने रांची पुलिस के साथ पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं.सूत्रों का कहना है कि दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बिहार की राजनीतिक पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के कहने पर ही हम लोगों ने सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाया था.पुलिस ने दोनों के बयान पर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए कई और महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं.

बताते चलें कि झारखंड पुलिस ने कुछ दिन पहले ही दानिश रिजवान को आरा कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था.दानिश रिजवान और सुषमा बड़ाईक का पिछले कई माह से विवाद चल रहा है सुषमा बड़ाईक ने दानिश पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर दोनों के बीच पिछले कई माह से विवाद भी चल रहा है. झारखंड पुलिस ने इसी मामले में दानिश रिजवान को बिहार के आरा कोर्ट से गिरफ्तार कर ली थी. दानिश किसी व्यवसायी के हत्या केस के आरोप में आरा कोर्ट में पेशी के लिए आए थे.पुलिस सादे कपड़े में वहां पहले से खड़ी थी.जैसे ही वो कोर्ट से बाहर निकले पुलिस ने उनको दबोच लिया. दानिश की गिरफ्तारी के दो दिनों के बाद ही अपराधियों ने सुषमा बड़ाईक पर रांची में हमला कर दिया था. जिसमें वो और उनका अंगरक्षक गंभीर रुप से जख्मी हो गया थे.ये घटना रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास घटी थी.

https://www.youtube.com/watch?v=16J2cjF70FY
सुषमा ने लगाए हैं कई पर यौन शोषण के आरोप

सुषमा बड़ाईक ने कई हाई प्रोफाइल लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. झारखंड के सीनियर आईपीएस अधिकारी पीएस नटराजन के खिलाफ स्टिंग करवाने के बाद सबसे पहले चर्चा में आयी थी.सुषमा ने नटराजन पर यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था. सुषमा के आरोप के बाद सरकार ने पीएस नटराजन को निलंबित कर दिया था.बाद में कोर्ट ने नटराजन को सुषमा के आरोप से बरी कर दिया था.सूत्रों का कहना है कि सुषमा ने अभी तक कई हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें