Loading election data...

नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जीतनराम मांझी, बोले संतोष मांझी- बैठक रही सकारात्मक

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बुधवार की शाम अपने पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम नेताओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 8:37 PM

पटना. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बुधवार की शाम अपने पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम नेताओं की बैठक हुई. एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर करीब एक घंटे तक हुई बैठक में बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी और हम पार्टी के विधायक मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हमारी बैठक काफी सकारात्मक रही है. हम लोगों ने अपनी बात उनके सामने रख दी है.

सीटों को लेकर कोई बात नहीं

मंत्री संतोष सुमन से इस संबंध में पत्रकारों को बताया कि हमलोग सीटों की बात को लेकर नहीं गये थे, बल्कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गये थे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि बैठक में राजनीति से जुड़ी बातें भी हुई हैं. सीटों को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में हम कुछ भी नहीं बताएंगे. समय आने पर सब कुछ बताएंगे. संतोष सुमन ने कहा कि पांच सीट पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है. इस मांग को हमने नीतीश कुमार के समक्ष रखा है. जो भी बातें आज हुई है साकारात्मक हुई है.

मांझी रख चुके हैं पांच सीटों की मांग

जीतनराम मांझी अपनी पार्टी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग कर चुके हैं. साथ ही सरकार में एक और मंत्री पद की भी उनकी मांग रही है. पिछले दिनों जीतनराम मांझी के घर विजय चौधरी गये थे. उसके बाद जीतनराम मांझी भी विजय चौधरी के घर जाकर लंबी बातचीत की थी. इस दौरान कई मामले पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इसके बाद हम के संरक्षक जीतनराम मांझी अपने पूरे दलबल के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version