पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आवास पर हम पार्टी की ओर से रविवार को आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. मुख्यमंत्री की आगवानी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, एससी-एसटी मंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन ने की. इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, शीला कुमारी, इसराइल मंसूरी, विधायक ज्योति देवी, अनिल कुमार, प्रफुल्ल कुमार मांझी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास आदि मौजूद थे.
एक तरफ दावत-ए-इफ्तार चल रहा था दूसरी तरफ जीतनराम मांझी के दामाद सीएम से मिलने पहुंचे. जीतनराम मांझी के दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी ने नीतीश कुमार को बताया कि उनके जमीन पर किसी ने कब्जा कर लिया है. लाख कोशिशों के बाद भी, जमीन पर वो अपना अधिकार वापस नहीं पा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने तुरंत डीएम को बुलाया और मामले में जानकारी लेने का आदेश दिया. बता दें कि बिहार में जमीन कब्जा करने के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. अब इसके शिकार नेता और उनके परिजन भी हो रहे हैं.
Also Read: Atiq Ahmad Murder: हत्या के बाद भी नीतीश कुमार पर ही बरसे बिहार के ‘योगी’, कहा- बिहार पुलिस को चूड़ी न पहनाएं
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार पर आये मुख्यमंत्री से मात्र एक राजनीतिक चर्चा हुई. मांझी ने बताया कि शीघ्र ही महागठबंधन की सातों पार्टियों की बैठक बुलाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है. बिहार में बैठक के बाद देश के अन्य हिस्सों में हमलोग निकलेंगे. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो बीते सप्ताह दिल्ली भी गए थे. जहां कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने उनके मुलाकात की.