गया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी रविवार को उस वक्त बाल बाल बच गये जब गया में एक कार्यक्रम के दौरान उनका मंच टूट गया. अपने बेटे और बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के साथ गरीब संपर्क यात्रा के दौरान गया में आयोजित एक रैली में जब जीतरनराम मांझी मंच पर पहुंचे तो भीड़ अनियंत्रित हो गयी और मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गये. इसी दौरान मंच धंस गया. हालांकि, घटना में पूर्व सीएम और मंत्री समेत अन्य लोग बाल-बाल बचे गये. मांझी के गरीब संपर्क यात्रा की शुरूआत नवादा से हुई थी ओर अब यह गया आकर समाप्त हो गई है.
बताया जाता है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों गरीब संपर्क यात्रा पर हैं. इस दौरान मांझी के साथ उनके पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन भी हैं. इसी दौरान गया शहर के गांधी मैदान में बना मंच टूट गया. जीतन राम मांझी की यात्रा को लेकर बनाए गए मंच के टूटने के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में कार्यकर्ता मंच से सीधे नीचे उतर गए. इससे पहले पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया.
जीतनराम मांझी पिछले कुछ दिनों से राज्य के अलग – अलग जिलों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उसनी बातों को सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को उनकी यात्रा का अंतिम दिन था. मांझी के इस यात्रा की शुरूआत गुरारू में पैदल मार्च से हुई. इसको लेकर बोधगया में कई जगहों पर पैदल यात्रा किया गया. साथ ही कई जगहों पर नुक्कड़ सभा और जनसभा का आयोजन भी किया गया था. मंच टूटने से पहले मांझी के आज के इस रैली में भोजपुरी गायक ने अपनी भोजपुरी गीतों से महफिल में जान डाल दी. दर्शक दीर्घा में बैठे दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. मांझी के इस रैली में गया के गांधी मैदान में लाखों लोगों की भीड़ जुटी है.