दिल की बात लबों पर आई ! जीतन राम मांझी ने गया में दिया ऐसा बयान की मचा सियासी तूफान
गया के मोहड़ा प्रखंड में तपोवन महोत्सव का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गया और राजगीर की तुलना करते हुए इशारे ही इशारे में राज्य सरकार पर निशाना साधा.
गया/पटना: बिहार की हृदय स्थली के रूप में मशहूर गया के मोहड़ा प्रखंड में तपोवन महोत्सव का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिले के तपोवन को पर्यटक हब बनना चाहिए था. यहां का विकास होना चाहिए था. लेकिन यह नहीं हो पाया. यह गया वासियों के लिए अन्याय की बात है. जीतन राम मांझी ने इशारे ही इशारे में सीएम नीतीश पर तंज भी कसा.
कुछ दिन और रहता सीएम तो गया का हो जाता उद्धार
जीतन राम मांझी ने कहा कि गया जिले में स्थित तपोवन को पर्यटन क्षेत्र का राजधानी होना चाहिए था. क्यों कि यह पवित्र स्थल है. इसके अलावे यहां के बगल में कुर्किहार, आराही, गहलौर जैसे जगह है. जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. मांझी ने आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान मेरे दिमाग में यह सभी बातें थी. तपोवन समेत गया के अन्य स्थलों को विकसित करने का पूरा प्लान मेरे दिमाग में थे. लेकिन हमें बहुत कम समय मिला. अगर कुछ दिन हमें और मौका मिलता तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होता.
राजगीर से कम नहीं है गया
जीतन राम मांझी ने इशारे ही इशारे में बिना किसी का नाम लिये सीएम नीतीश और राज्य सरकार पर निशाना भी साधा. मांझी ने कहा कि बिहार में राजगीर का तेजी से विकास हुआ है. यह अच्छी बात है. लेकिन गया राजगीर से किसी भी मामले में कम नहीं है. यहां का विकास नहीं होना, इलाके के लोगों के साथ अन्याय जैसा है. मांझी के इस बयान से बिहार की सियासत में एक बार फिर से उबाल आने की संभावना है.
बिहार में अभी शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर उबाल
बता दें कि बिहार की राजनीति में अभी राजद कोटे से शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है. बीते दिनों जदयू ने शिक्षा मंत्री के बयान के खिलाफ पटना के हनुमान मंदिर में मानस का पाठ भी किया था. जदयू ने साफ तौर पर शिक्षा मंत्री के बयान को गैर जिम्मेदारना बताते हुए निशाना भी साधा था. इन सब के बीच जीतन राम मांझी के द्वारा राजगीर और गया की तुलना किये जाने के बाद से एक बार फिर से बिहार में नयी सियासी बहसबाजी लगभग तय माना जा रहा है.
मकर संक्रांति पर गया में हर साल आयोजित होता है तपोवन महोत्सव
बताते चलें कि मकर संक्रांति पर बिहार के गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में हर साल तपोवन महोत्सव मनाया जाता है. इसी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए बिहार की पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जिले के प्रभारी मंत्री म. इसराइल मंसूरी, विधायक ज्योति मांझी समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए थे. पोवन महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. जिसमें मशहूर गायिका कविता पौडवाल को बुलाया गया था. बता दें कि तोपवन में एक कुंड है, जहां पूरे साल गर्म पानी निकलता रहता है. ठंड के समय में यहां लोगों की भारी भीड़ रहती है.