14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडिया ब्लॉक पर साधा निशाना, कहा- वो EVM से जीत को सही और हार को गड़बड़ी मानता है    

Bihar: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो चुनाव जीतते हैं, तो ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती, और अगर हारते हैं, तो गड़बड़ी मानते हैं.

Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान समय में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को बिहार के गया स्थित गोदावरी मोहल्ले में अपने आवास पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र व‍िधानसभा चुनाव हार के बाद ईवीएम पर गड़बड़ी के आरोपों पर विपक्ष को फटकार लगाई. 

NDA ने कभी EVM को नहीं दिया दोष

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष जब कर्नाटक में जीतता है तो उसे लोकतंत्र का जनादेश और बीजेपी के कुशासन की हार बताता है. लेकिन जब वह दूसरी जगहों पर हार जाता है तो उसे धोखा और EVM में छेड़छाड़ नजर आता है. यही दोहरा मापदंड है. एनडीए के लोग जब हारते हैं तो उसकी आलोचना नहीं करते, बल्कि इसे स्वीकार कर लेते हैं. यह सब भ्रम फैलाने की साजिश है. व‍िपक्ष के पास कोई ठोस तर्क नहीं है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. वे चाहते हैं कि जनता को सही दिशा मिले, न कि केवल प्रचार के जरिए भ्रमित किया जाए. इसी कारण महाराष्ट्र के मुद्दे पर भी बातें हो रही हैं, जबकि असली मुद्दा यह है कि देश की प्रगति की दिशा पर ध्यान देना चाहिए.”

गया की सूरत बदलने वाली है

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि गया में कॉरिडोर बन रहा है. कॉरिडोर बन जाने से गया की सूरत बदल जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतसर-कोलकाता सड़क मार्ग बन रहा है. गया से दरभंगा तक सड़क बन रही है. गया को इंडस्ट्रियल एरिया भी घोषित किया गया है. सड़क बनने से इसका चहुमुखी विकास होगा. जल्द ही गया में मेट्रो का काम शुरू होगा और गया मेट्रो सिटी के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं. फल्गु नदी में और ज्यादा पानी आए और आसपास की भूमि सिंचित हो, इसके लिए सोन नदी के पानी को लाया जाएगा. फल्गु नदी में साल भर पानी रहेगा और इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम, SBI बैंक के पास लूटे 4.50 लाख रूपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें