पटना. देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों के चुनाव परिणाम करीब-करीब सामने आ चुके हैं. रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में बहुमत मिलती हुई दिख रही है, तो वहीं एक राज्य में कांग्रेस को बढ़त मिली है. भाजपा की जीत से उत्साहित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मंझी ने कांग्रेस की हार की असली वजह बताई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की मैजिक के आगे सब फेल हो गये हैं. तीन राज्यों में यह जीत विकास की है और विदेश नीति की जीत है. घमंडिया गठबंधन के लोगों ने महिलाओं और दलितों का अपमान किया.
नीतीश कुमार के बयान का हुआ असर
उन्होंने कहा कि बिहार के घमंडिया गठबंधन के नमूना माने जाने वाले नीतीश कुमार ने महिलाओं और दलितों को अपमानित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के बिहार के नेता नेतृत्व करना चाहते थे, लेकिन उनके मुंह से जिस तरह के शब्दों का चयन हुआ उसे प्रधानमंत्री ने देश की जनता को बताने का काम किया. उनके बयान की वजह से अति पिछड़ा, आदिवासी समाज के लोग और महिलाओं ने टर्न ले लिया और भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में जितवाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की जितने को लेकर कोई बातचीत नहीं थी, लेकिन एग्जिट पोल से उलट परिणाम आया सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही यह संभव हो सका.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का डिजाइन तैयार, दो फेज में पूरा होगा काम, जानें कब होगा शिलान्यास
2024 में नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री
जीतन राम मांझी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को नीतीश कुमार ने उठाया लेकिन यह छलावा था इससे उनका कोई फायदा नहीं हुआ. हमने पहले भी कहा था कि यह छलावा है और इस चीज को देश की जनता ने खारिज किया है. आने वाले दिनों में एनडीए 480 पर जीत दर्ज करेगी और बिहार के 40 में 40 सीट एनडीए गठबंधन के खाते में आएगी. नरेंद्र भाई मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री की पद की शपथ लेंगे. दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली बैठक पर जितना मांझी ने कहा कि हम लोग भी 5 तारीख को बैठक करेंगे और नीतीश कुमार ने दलित और महिलाओं का अपमान किया है उसके खिलाफ जंतर मंतर पर धरना देंगे.
हार का होगा आत्ममंथन : राजेश कुमार
कुटुंबा विधानसभा के कांग्रेस विधायक व विधानसभा के सचेतक राजेश कुमार ने राजस्थान, छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार पर आत्ममंथन की आवश्यकता जतायी है. उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य के अभाव की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस प्रचंड बहुमत में आयी है. हमलोग आंतरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते है. जनता का जनादेश स्वीकार है. पार्टी आत्ममंथन करेगी. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि हर स्तर पर समन्वय होने से तीनों राज्यों में वोटों का बिखराव नहीं होता, लेकिन तीनों जगहों पर दो राष्ट्रीय पार्टी के बीच सीधा मुकाबला हुआ है, जो एक अलग संदेश देता है.
बंद हो गयी नफरत की दुकान : प्रमोद
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और राजस्थान में एनडीए की जीत पर हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि नफरत की दुकान चलाने वालों की जनता ने सबक सिखाया है. उनकी दुकान बंद कर दी गयी. जात-पात के नाम पर देश का विभाजन करने की सोच रखने वाले नफरतियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2024 में एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत होगी. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सुपड़ा साफ होगा और एनडीए के नेतृत्व में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे.
2025 तक नहीं रुकेगा विजय रथ : मुकेश शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर हर्ष जताते हुए कहा कि विजय रथ का कारवां तीव्र गति से बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे, वह भी प्रचंड बहुमत के साथ. बिहार विधानसभा चुनाव तक विजय रथ रुकने वाला नहीं है. जिसने सनातन का अपमान किया, उसे जनता ने जवाब दिया. पूरे विश्व में कांग्रेस पार्टी ने सनातन के खिलाफ अभियान चलाया है. यही कारण है कि तीनों राज्यों में हार का अपमान झेलना पड़ा. अभी तो यह झांकी है. देश कांग्रेस मुक्त होगा.
मोदी है, तो गारंटी है : गोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर हर्ष जताते हुए कहा कि मोदी है, तो गारंटी है. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तीनों राज्यों में ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार किया. आम लोगों से मिलकर हाल जाना. पूरा देश मोदी मय है. हर जगह सिर्फ मोदी की ही चर्चा है. ऐसे में तीनों राज्यों की जनता ने एक बार फिर मोदी पर भरोसा जताया और भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया. लोकसभा चुनाव में भी पहले से कहीं अधिक सीट लाकर मोदी की सरकार बनेगी. बिहार में भी भाजपा को आना तय है.