पटना. बिहार के राजनीतिक समीकरण अब बदल चुके हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार का नाम केंद्र की राजनीति के लिए चर्चा में आ गया है. बीते बुधवार को तेलंगाना के सीएम केसीआर पटना पहु्ंचे थे. इसे भी एक संकेत माना जा रहा है. वहीं, इसको लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया है.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है “देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा.”
देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 1, 2022
आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे @NitishKumar जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं।
“तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था,अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा”
बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं इसकी चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर प्रदेश की कई राजनीतिक दल समर्थन भी कर रहे हैं. ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर इसका संकेत भी दे दिए. साथ ही जनअधिकारी पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव भी इसके समर्थन में आ चुके हैं.
वहीं, एक दिन पहले जब तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर आए थे, तब पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने न तो खुलकर नीतीश को पीएम उम्मीदवार माना और न ही उनकी उम्मीदवारी को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सभी विपक्षी दल के नेता मिल बैठकर इस पर बात करेंगे. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा.