18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘तेजस्वी बाबू..हमहू तरे-तरे मुख्यमंत्री को बोलेंगे’, शराबबंदी पर जीतनराम मांझी को सुनकर आप भी हंसेंगे

VIDEO: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जब तेजस्वी यादव को शराबबंदी को लेकर सलाह दी तो गया के समारोह में उन्हें सुन रहे लोग जमकर ठहाके लगाए. दरअसल पूर्व सीएम ने कहा कि शराबबंदी अब हटा देना चाहिए.जानिए क्या बोले..

Jitan Ram Manjhi News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एकबार फिर से शराबबंदी को लेकर अपनी मांग इशारे ही इशारे में सीएम नीतीश कुमार से की है. बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव 2023 के उद्घाटन समारोह में जीतन राम मांझी ने बेहद हास्य अंदाज में शराबबंदी को लेकर मंच से बयान दिए. वहीं तेजस्वी यादव से अनुरोध भी किया कि वो मुख्यमंत्री के पास इसकी वकालत करें.

नहीं ठहरते विदेशी पर्यटक..

पूर्व सीएम ने गया में परोक्ष रूप से शराबबंदी पर टीका-टिप्पणी करते हुए कहा कि बोधगया में पर्यटक अधिक दिनों तक नहीं ठहरते. उनके खाने-पीने की पूरी व्यवस्था करनी होगी. पर्यटक हवाई जहाज से आते हैं पर कुछ बनारस तो कुछ कोलकाता चले जाते हैं. जीतन राम मांझी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को परामर्श देते हुए कहा कि उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए.

जीतन राम मांझी बोले..

जीतन राम मांझी ने अपने स्थानीय भाषा में कहा कि कृषि मंत्री सर्वजीत जी डर से नहीं बोले. वहीं तेजस्वी यादव से कहा कि हम समझते हैं कि आप ये कर देंगे. अगर चाहेंगे तो अंदर ही अंदर हम भी जाकर बात करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी से कहेंगे कि इसपर बंदिश ना लगाएं. नींबू अधिक निचोड़ने से लेकर अति सर्वत्र वर्जयते की बात जीतन राम मांझी ने कही.


Also Read: Bihar: खून की उल्टी कर रहे थे मंत्री अश्विनी चौबे के भाई, सबसे बड़े अस्पताल में नर्स के भरोसे चला इलाज, मौत
सीएम ने पहले भी कहा..

बता दें कि शराबबंदी को लेकर पहले भी जीतनराम मांझी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. शराबबंदी में छूट देने की वकालत जीतनराम मांझी करते आए हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार इसे लेकर बेहद सख्त हैं और वो इसे लागू रखने की बात करते आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें