पटना: इस साल हिमाचल और गुजारात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल चुनाव की तिथियों की घोषणा भी हो चुकी है. कयास लगाया जा रहा है कि दिवाली के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा हो सकती है. वहीं, ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में मेरी पार्टी का संगठन है. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ दिन पहले गुजरात गए थे. गुजरात में भी पार्टी का संगठन है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया था. वहां से चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. अभी चुनाव अकेला लड़ने का फैसला लिया है. कितने सीट पर चुनाव लड़ेंगे. इसका जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.
आगे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार है. हम चाहेंगे कि महागठबंधन भी वहां साथ में चुनाव लड़े. लेकिन अगर इस पर फैसला नहीं हो पाता है तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. हम इसी महीने के अंत तक वहां का दौरा करेंगे. हमारे साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन गुजरात जाएंगे. इस दौरा के बाद ही कितने सीटों पर वहां से चुनाव से लड़ा जाएगा. इस पर फैसला हो पाएगा.
बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावी तिथियों का ऐलान कर दिया है. मतगणना 08 दिसंबर को होगी. वहीं, गुजरात चुनाव के लिए ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि दिपावली के बाद गुजरात चुनाव के तिथियों की घोषणा होगी. सूत्रों के अनुसार गुजरात के चुनाव भी आठ दिसंबर के पहले हो जाएंगे. लेकिन एक सवाल ये है कि हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा एक साथ क्यों नहीं किया गया?