Bihar Politics: NDA के साथ जाएंगे जीतनराम मांझी? 18 जून को कर सकते हैं ऐलान

जीतनराम मांझी ने कहा कि किसके साथ चुनाव लड़ेंगे, इस पर 18 जून को फैसला लेंगे. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश को सभी प्रधानमंत्री की बात मानेंगे तब ही कुछ बात होगी. हम न तो अब नीतीश कुमार के साथ हैं और नहीं महागठबंधन में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 10:56 PM
an image

बिहार सरकार के मंत्री पद से हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को पहली बार सार्वजनिक बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम राजनीति में नया प्रयोग करेंगे. हमने जब पार्टी बनायी तो कहा जा रहा था कि मेरे पास पैसे नहीं हैं. इस कारण पार्टी नहीं चल पायेगी. मगर, आज पार्टी चल भी रही है और हमारे चार विधायक हैं.

किसके साथ चुनाव लड़ेंगे, इस पर 18 जून को फैसला

नालंदा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसके साथ चुनाव लड़ेंगे, इस पर 18 जून को फैसला लेंगे. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश को सभी प्रधानमंत्री की बात मानेंगे तब ही कुछ बात होगी. हम न तो अब नीतीश कुमार के साथ हैं और नहीं महागठबंधन में. कहा कि पार्टी विलय को छोड़कर नीतीश कुमार की सभी बातें मानने को हम तैयार थे. मुझे इस बात का भी दुख था कि किसी भी बात को लेकर मुख्यमंत्री की जगह मुझे विजय चौधरी से मिलने को कहा जा रहा था.

पहाड़ को चीर कर रास्ता बनाने वाले समाज से हम आते हैं, राजनीति में भी रास्ता बनायेंगे : संतोष सुमन

इस्तीफा देने के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने बुधवार को भी अपना पत्ता नहीं खोला. इस्तीफे वाले दिन से अगले दिन उनका रूख महागठबंधन के खिलाफ थोड़ा गरम था. उन्होंने इस्तीफे पर महागठबंधन के नेताओं के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि एमएलसी बनने के लिए मैंने किसी को याचिका नहीं दी थी. हमारी ताकत को देखते हुए मुझे एमएलसी बनाया गया. हम उस समाज से आते हैं, जो पहाड़ को चीर कर रास्ता बना देता है. हम भी राजनीति में रास्ता बनायेंगे. बड़ी दुकान में महंगा सामान मिलता है. छोटी दुकान में थोड़ा सस्ता सामान मिलता है, मगर छोटी दुकान के पास गरीबों की संख्या अधिक रहती है. उन्होंने फिलहाल एनडीए में जाने से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को जदयू में विलय का दबाव बनाया जा रहा था, इस कारण इस्तीफा देने का निर्णय लेना पड़ा. आगे बैठक के बाद रणनीति तैयार की जायेगी.

Also Read: Bihar Politics: पटना में 18 जून को होगी हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जानिए किस बात पर होगी चर्चा
गया लोकसभा सीट व सभी विधायकों को टिकट का था ऑफर: ज्योति मांझी

हम पार्टी की विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि पार्टी को जदयू में विलय करने का दबाव था. इसके लिए गया लोकसभा सीट पार्टी को देने को कहा गया था. साथ ही पार्टी के सभी वर्तमान विधायकों को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाने का ऑफर था. यह भी कहा गया था कि अभी एक मंत्री पद तो दिया ही गया है. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जाने पर भी विलय की ही बात की जाती थी.

Exit mobile version