पटना. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम के संरक्षक जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष सुमन के साथ अगले सप्ताह दिल्ली जायेंगे. 18 जून को पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अगले दिन 19 जून को जीतनराम मांझी के दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. दिल्ली में वे गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों दलों के नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत होगी. अब महागठबंधन से अलग होने के बाद ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मांझी की पार्टी हम जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकती है. उसके बाद जीतनराम मांझी महागठबंधन से हम पार्टी के समर्थन वापस लेने का औपचारिक पत्र राजपाल से मुलाकात कर उन्हें सौंपेंगे.
इधर, पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विश्वास टूटने के बाद साथ चलना संभव नहीं रहता है. मुख्यमंत्री के ताजा बयान ने हमारी इस बात की पुष्टि कर दी है. संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान पर हम कुछ कहना नहीं चाहते, लेकिन मुखबिरी का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे नेता जीतनराम मांझी का संबंध हर दल के नेताओं से हैं, लेकिन मुखबिर जैसे गंभीर आरोप हम पर लगाना आपत्तिजनक है. अगर वो 23 तारीक की बैठक में हम को नहीं बुलाते फिर भी ठीक था, लेकिन आज के समय में कौन सी बात किससे छुपी हुई है. हर आदमी हर बात जानता है. हमने अपनी पार्टी हम का अस्तिव बचाने के लिए नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने कहा कि पार्टी की आगामी रणनीति को तय करने के लिए हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने 18 जून को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. पार्टी सूत्रों की माने तो 18 जून की बैठक में पार्टी का रणनीति तय करने के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन 19 जून को दिल्ली कूच कर जायेंगे. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ दोनों बाप-बेटा बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि मुलाकात में एनडीए में शामिल होने को लेकर फाइनल बातचीत होगी और अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी गठबंधन को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं.