जीतनराम मांझी का विवादित बयान, कहा-बेटी चुनाव जीती तो शराबबंदी के तहत जेल में बंद लोगों को निकालेंगे बाहर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से राज्य में शराबबंदी पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में केवल गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य में शराबबंदी तब सफल होगी जब लोगों के बीच जागरूकता पैदा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 10:12 AM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से राज्य में शराबबंदी पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में केवल गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य में शराबबंदी तब सफल होगी जब लोगों के बीच जागरूकता पैदा होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में 80 से 90 हजार से अधिक गरीब जेल में बंद है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी गया से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही है. अगर वो जीत जाती है तो जो लोग भी जेल में बंद हैं, उन्हें निकालने की कोशिश की जाएगी.

शराबबंदी से गरीबों को परेशानी

जीतनराम मांझी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून के कारण गरीबों को सबसे ज्यादा परेशानी है. बता दें कि वो जहानाबाद में राज्यसभा के दिवंगत सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के पहली पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं पूर्व सीएम ने ये विवादित बयान दिया है. हालांकि, इसे लेकर जीतनराम मांझी ने ट्वीट भी किया है. हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी के इस बयान से एक बार फिर से विपक्ष को शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसके साथ ही, अपनी बेटी को मेयर का चुनाव के पद पर जीत दिलाने के लिए उनके दिए बयान की भी आलोचना हो रही है.

शराबबंदी को लेकर पहले भी दी राय

प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पहले भी जीतनराम मांझी ने अपनी राय रखी है. इसके कारण सरकार को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि राज्य में शराबबंदी को लेकर जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार के विचार एक नहीं है. हालांकि, हम पार्टी महागठबंधन की एक घटक दल है. जिस समय जीतनराम मांझी ने ये बात कही, उस समय वहां कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर,जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, एवं भाजपा विधान पार्षद अनिल शर्मा सहित कई विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version