मधुबनी के खजौली प्रखंड क्षेत्र के सुक्की ग्राम कचहरी महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्री जीमूतवाहन जितिया पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष व सुक्की पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश शोभा यात्रा का फीता काटकर उद्घाटन पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, पूर्व जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, सरपंच अरुण कुमार सिंह, पंसस अमरेश सिंह, समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद साह ने किया.
कलश यात्री सुक्की साइफन चौक होते हुए सुक्की कमला नदी घाट पर पवित्र जल बोझकर जीमूतवाहन महाराज की जय जयकार लगते हुए वापस पूजा स्थल पर पहुंच कलश को स्थापित किया. कलश स्थापना के बाद विधिवत पूजा अर्चना शुरू करवायी गयी. पंडित विशेश्वर झा ने कहा कि जिमूतवाहन जितिया पर्व महिलाएं अपने संतान की सुख शांति एवं दीर्घायु उम्र के लिए 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखकर अपने परिवार व संतान के लिए कठोर व्रत रखती है. जिमूतवाहन पूजा समिति के अध्यक्ष व पंचायत के मुखिया ने कहा कि जिमूतवाहन मेला एवं पूजा 16 से 19 सितंबर तक रहेगा.
Also Read: Jitiya Vrat Date: मिथिला में माछ-मड़ुआ आज, महिलाएं कल से रखेंगी जितिया व्रत, जानें पूरी डिटेल्स
उन्होंने कहा कि पूजा में आये श्रद्धालुओं को मेला में आनंद उठाने के लिए खेल, तमसा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कलश शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव शिव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, मेला प्रभारी सत्यराम सिंह, उमेश सहनी, कृषि सलाहकार संम्पत्ति पासवान, अरविंद्र कुमार सिंह, शिक्षक संजीव कुमार साह, राजीव कुमार साह, कमलेश साह, रंजीत राम, प्रभात कुमार महतो, गणेश कुमार, सगुन राम, अमोद साफ़ी, राम लाल राम, सुनील कुमार यादव, भुवनेश्वर पसवांन, सुरेश पसवांन, सतीश पासवान, गुड्डू साफ़ी, मो.तनवीर झक्की सहित कई लोग मौजूद थे.
Also Read: मिथिला की महिलाओं के लिए इस बार जितिया व्रत बेहद कठिन, जानें कितने घंटे अधिक रखना होगा निर्जला उपवास
Also Read: Jivitputrika Vrat 2022 Date: बिहार में जितिया व्रत 17 या 18 सितंबर को?, महिलाएं यहां करें अपनी दुविधा दूर
Also Read: Jitiya Vrat 2022: मिथिला की महिलाएं एक दिन पहले क्यों रख रहीं जितिया व्रत,यहां जानें कारण और पूरी डिटेल्स
Also Read: Jitiya Vrat 2022: बिहार-UP में जितिया व्रती महिलाएं कल करेंगी नहाय खाय, चढ़ाएंगी तेल-खल्ली, जानें डिटेल्स
Also Read: Jivitputrika Vrat 2022: बिहार में जितिया व्रत कब है, 17 या 18 सितंबर को, यहां करें अपनी कन्फ्यूजन दूर