भागलपुर: JLNMCH ने बिना जानकारी दिए बदल दी जांच शिविर की जगह, भटकते रहे मरीज
Bhagalpur: जेएलएमएनसीएच में मस्कुलर डिस्ट्राॅफी जांच शिविर का स्थान बदले जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बच्चों के लिए यह शिविर पीजी शिशु रोग विभाग में लगाया गया, जबकि व्यस्कों के लिए जांच शिविर मेडिसिन ओपीडी में लगाया जाना था.
भागलपुर: जेएलएमएनसीएच में मस्कुलर डिस्ट्राॅफी जांच शिविर का स्थान बदले जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बच्चों के लिए यह शिविर पीजी शिशु रोग विभाग में लगाया गया, जबकि व्यस्कों के लिए जांच शिविर मेडिसिन ओपीडी में लगाया जाना था. व्यवस्कों का जांच शिविर अचानक स्थान बदल दिया गया, यह शिविर पीजी शिशु रोग विभाग में कर दिया गया. इस कारण मरीज काफी परेशान नजर आये.
परेशान रहे मरीज
इधर, शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ केके सिन्हा ने बताया कि कुल 16 मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीज शिविर में आये थे. दो नाबालिग मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों की जांच के बाद प्रमाण पत्र दिया गया है. जबकि तीन मरीजों के कागजात में कुछ कमी थी, उन्हे अगले शिविर में प्रमाण पत्र दिया जायेगा. 11 मरीज के पास कागजात की कमी थी, इन्हें फिर से आवेदन देने को कहा गया है.
अधिकारी बोले…
मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की भीड़ काफी रहती है. इस वजह से वहां शिविर नहीं लगाया गया. शिशु रोग विभाग में ही व्यस्क मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए चिकित्सक को भेजा गया था- डॉ. विनय कुमार, एचओडी मेडिसिन विभाग
एचओडी मेडिसिन की सहमति से मेडिसिन ओपीडी में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था. दोपहर बाद पता चला कि यह शिविर शिशु रोग के इंडोर में लगाया गया है. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखना चाहिए. अब प्रत्येक माह 15 एवं 20 तारीख को शिविर लगाया जायेगा- डॉ. असीम कुमार दास, अधीक्षक मायागंज अस्पताल भागलपुर