JLNMCH के सफाई एजेंसी को अस्पताल अधीक्षक ने थमाया शोकाॅज नोटिस, औचक निरीक्षण में गायब मिले थे कर्मी
Bhagalpur news: मुख्यालय के आदेश पर दस अक्तूबर को अस्पताल अधीक्षक डाॅ. असीम कुमार दास ने औचक निरीक्षण किया था. जिसमें उन्होंने पाया की तीन विभाग इमरजेंसी, स्त्री एवं प्रसव रोग एवं शिशु रोग विभाग में सफाई कर्मी मौजूद नहीं थे.
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी घर बैठ रिपोर्ट बना अस्पताल अधीक्षक डाॅ एके दास के सामने रख दिया. इस रिपोर्ट को देख अधीक्षक को शक हुआ. जिसमें एजेंसी की चालाकी सामने आ गयी. एजेंसी ने अपनी गलती को स्वीकारने के बदले अधीक्षक से खुद को इस एक्शन से मुक्त करने का आग्रह कर दिया. इसके बाद अधीक्षक ने एजेंसी के कर्मी को जम कर फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण थमा दिया. बता दे अस्पताल में हरिओम इंटरप्राइजेज सफाई का काम करती है.
सफाईकर्मी नहीं मिले तो थमा दी थी नोटिस
मुख्यालय के आदेश पर दस अक्तूबर को अस्पताल अधीक्षक डाॅ. असीम कुमार दास ने औचक निरीक्षण किया था. जिसमें उन्होंने पाया की तीन विभाग इमरजेंसी, स्त्री एवं प्रसव रोग एवं शिशु रोग विभाग में सफाई कर्मी मौजूद नहीं थे.
समय का दिया हवाला, इसी में गये पकड़ा
हरिओम इंटरप्राइजेज ने अपना जवाब शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक को सौंप दिया. एजेंसी ने जो जवाब दिया था वह अधीक्षक को सही नहीं लगा. एजेंसी संचालन ने अपने जवाब में कहा है कि निरीक्षण के समय एजेंसी के कर्मी अपने कार्यालय में हाजरी बना रहे थे. जबकि अधीक्षक का औचक निरीक्षण दस बजे तक खत्म हो चुका था. इनका निरीक्षण रात नौ बजे से दस बजे तक हुआ था.
बोले अस्पताल अधीक्षक
इस मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डाॅ. असीम कुमार दास ने कहा कि हमने अपने निरीक्षण के दौरान पाया की तीन वार्ड में सफार्इ कर्मी नहीं थे. जबकि यहां कर्मी को मौजूद होना चाहिए था. एजेंसी ने गलती मानने की जगह घर में बैठ झूठा रिपोर्ट बना कर भेज दिया है. इसके खिलाफ स्पष्टीकरण पूछा गया है.