भागलपुर JLNMCH में स्वास्थ्य कर्मी ने मरीज को A की जगह दिया B+ का गलत ब्लड रिपोर्ट, बाल-बाल बची जान

Bihar news (BHAGALPUR): JLNMCH सदर अस्पताल में गुरुवार को पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन की ओर लापरवाही का बड़ा मामला उजागर हुआ. खून जांच में ए प्लस की जगह बी प्लस की रिपोर्ट दे दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 2:39 AM

भागलपुर: लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में गुरुवार को पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन की ओर लापरवाही का बड़ा मामला उजागर हुआ. खून जांच में ए प्लस की जगह बी प्लस की रिपोर्ट दे दी गयी. इस पर मरीज व परिजनों ने पैथोलॉजी में हंगामा किया. सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को दोषी लैब टेक्नीशियन पर कार्रवाई की बात कही है.

मानवीय भूल का मामला

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शैलेश ने बताया कि डोनर का ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में ट्यूब के माध्यम से ली जाती है. इसमें 25 से 30 मिनट समय लग जाता है. पैथोलॉजी में दो से तीन मिनट में जांच हो जाती है. टेक्नीशियन ने रजिस्टर में जांच रिपोर्ट सही अंकित किया, लेकिन कंप्यूटर में गलत चढ़ा दिया. कुछ मानवीय भूल हो सकती है.

परिजनों ने सिविल सर्जन से शिकायत की

गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले ने अपना ब्लड ग्रुप के लिए खून जांच करायी. जब क्रॉस चेक कराया गया तो ए प्लस आया. इसके बाद परिजनों ने सिविल सर्जन से शिकायत की. फिर डोनर की खून जांच की गयी. रिपोर्ट आने के बाद रक्तदान कराया गया.

Next Article

Exit mobile version