Job News: बिहार के 15 जिलों में रोजगार मेला लगेगा, जॉब पाने का बड़ा मौका, जानिए अलग-अलग तारीख..

JOB News: बिहार में रोजगार मेला लगने जा रहा है. 15 जिलों में आप रोजगार का मौका पा सकते हैं. जानिए तारीख और अन्य जानकारी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 20, 2024 11:25 AM
an image

Job News: बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार गंभीर है. एक साल के अंदर लाखों लोगों को नौकरी व रोजगार देने की तैयारी में सरकार जुटी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस ओर तेजी से कदम बढ़ाने के निर्देश भी पिछले दिनों दिए हैं. विभागों में अब खाली पदों की जानकारी जुटायी जा रही है. जबकि रोजगार की ओर भी सरकार अब सक्रिय है. बिहार में रोजगार मेला लगने जा रहा है. बेरोजगारों के लिए यह बड़ा अवसर होगा. अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो अब रोजगार मेला में जाकर इसके लिए प्रयास कर सकते हैं.

15 जिलों में रोजगार मेला लगेगा, कार्यक्रम जारी हुआ

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने नियोजन सह मार्गदर्शन मेला के माध्यम से रोजगार देने का निर्णय लिया है.इसके लिए जिलों में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया जायेगा. फिलहाल विभाग की ओर से इस चालू वित्तीय वर्ष के लिए 15 जिलों में मेला लगाने की तैयारी है. इन 15 जिलों में लगने वाले रोजगार मेला का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

ALSO READ: बिहार में बाढ़ की आहट दे रही ये तस्वीरें, सीमांचल की नदियां ऊफनाई, लोग तोड़ने लगे अपने घर-मकान

कैमूर से शुरू होगा मेला, जानिए दूसरे जिलों की भी तारीख..

विभाग के अनुसार इस वर्ष रोजगार मेला की शुरुआत कैमूर से होगी. कैमूर में 24 जून को रोजगार मेला का आयोजन होगा. इसी तरह रोहतास के डालमियानगर में 26 जून, बक्सर में 27 जून, भोजपुर में 28 जून, औरंगाबाद में 29 जून को रोजगार मेला का आयोजन होगा, जबकि गया में 1 जुलाई, नवादा में 3 जुलाई, नालंदा में 4 जुलाई, शेखपुरा में 5 जुलाई, खगड़िया में 6 जुलाई, बेगूसराय में 8 जुलाई, समस्तीपुर में 10 जुलाई, दरभंगा में 11 जुलाई और मधुबनी में 12 जुलाई को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा.

रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा..

मेला में शामिल होने वालों को एक खास ध्यान यह रखना होगा कि उन्हें एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. हालांकि अगर कोई अभ्यर्थी निबंधन नहीं कर पाए होंगे तो उनके पास मेले में ही निबंधन कराने का भी मौका मिलेगा. ऑनलाइन निबंधन नहीं कराने वालों को मेला स्थल पर भी निबंधन की सुविधा दी जायेगी.

Exit mobile version