Bihar Teacher Bharti Second phase: आज देर रात से अपलोड होगा इ-एडमिट कार्ड, इन 10 जिलों में नहीं होगा सेंटर

Bihar Teacher Bharti पहले दिन नौ दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की संख्या सबसे अधिक होगी. इस दिन गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों के 662 केंद्रों पर होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2023 7:04 AM

Bihar Teacher Bharti दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का सेंटर प्रदेश के 38 में से 28 जिलों में ही दिया जायेगा. 10 जिलों में इसका सेंटर नहीं होगा, जिनमें गया, अरवल, शिवहर, शेखपुरा, भभुआ, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और सुपौल शामिल है. सात दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में अलग अलग दिन परीक्षा केंद्रों की संख्या अलग-अलग होगी. मध्य विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या सर्वाधिक है.

इसके कारण अन्य सभी शिक्षक श्रेणियों की परीक्षा जहां केवल एक दिन में ली जायेगी, वहां मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो दिन परीक्षा होगी. इसके दौरान परीक्षा केंद्रों की संख्या भी सर्वाधिक होगी. पहले दिन नौ दिसंबर को परीक्षा केंद्रों की संख्या सबसे अधिक होगी. इस दिन गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों के 662 केंद्रों पर होगी. 10 दिसंबर को मध्य विद्यालय के अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू विषय की परीक्षा 552 केंद्र पर होगी. सात दिसंबर को संख्या सबसे कम होगी और केवल पटना में केंद्र होगा.

Also Read: पकड़ौआ विवाह: बिहार में BPSC से शिक्षक बने युवक का बंदूक की नोक पर हुआ जबरन विवाह
आज देर रात अपलोड होगा इ-एडमिट कार्ड

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए इ-एडमिट कार्ड शुक्रवार देर रात अपलोड होने की संभावना है. शिक्षक अभ्यर्थी शनिवार से इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

पहला चरण : 4700 शिक्षक अभ्यर्थियों का पूरक रिजल्ट जल्

बीपीएससी जल्द ही प्रथम चरण की परीक्षा के आधार पर 4700 शिक्षकों का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करेगा. बिहार लोक सेवा आयोग ने सात दिसंबर से होने वाली दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्त परीक्षा से पहले इनका परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा है. गुरुवार को बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह बात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक 4700 ऐसे अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग ने भेजी है, जो दो या अधिक पदों पर सफल हुए हैं. उनके द्वारा स्वेच्छा से एक पद ग्रहण करने के बाद रिक्त 4700 पदों के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम मांगा है. सूत्र बताते हैं कि कक्षा एक से पांच और कक्षा नौ व 10 में अधिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होग

Next Article

Exit mobile version