बीपीएससी: सहायक अभियोजन पदाधिकारी का साक्षात्कार तीन अक्तूबर से, जानें पूरा शेड्यूल

Assistant Prosecution Officer पहले चरण का साक्षात्कार सात अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. वहीं दूसरे चरण का साक्षात्कार 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक आयोजित किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | September 19, 2023 12:01 AM

बिहार लोक सेवा आयोग के सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार तीन अक्तूबर से शुरू होगा. पहले चरण का साक्षात्कार सात अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा. वहीं दूसरे चरण का साक्षात्कार 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक आयोजित किया जायेगा. साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिये आवेदन एवं डॉक्यूमेंट की हार्डकॉपी आयोग कार्यालय में नहीं दी है. वे 22 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोग के पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार के समय अपलोड किये गये डॉक्यूमेंट की दो सेट फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा.

एक ही दिन बीपीएससी पीटी व पीओ की परीक्षा से अभ्यर्थी परेशान

बीपीएससी की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा व आइबीपीएस की प्रोबेशनरी ऑफिसर्स प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन आयोजित होने से वैसे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गयी है, जो दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. 30 सितंबर को 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 31 जिलों में आयोजित की जायेगी. वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) प्रीलिम्स परीक्षा भी 23 से 30 सितंबर और एक अक्तूबर को आयोजित की जायेगी.

ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की 30 सितंबर को बीपीएससी और आइबीपीएस की परीक्षा होगी, उन्हें एक परीक्षा से वंचित भी होना पड़ सकता है. ऐसे में वे किसी एक ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि 30 सितंबर को होने वाली बीपीएससी पीटी का मेरा सेंटर भोजपुर जिले में है, जबकि आइबीपीएस की प्रोबेशनरी ऑफिसर्स प्रीलिम्स परीक्षा का सेंटर पटना के गोला रोड में है, जहां मुझे दोपहर तीन बजे तक रिपोर्ट करनी है. ऐसे में एक परीक्षा से मुझे वंचित होना पड़ेगा. मालूम हो कि बीपीएससी और आइबीपीएस की ओर से पीओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version