BSSC के 11 हजार पदों पर भर्ती: इंटर पास 27 सितंबर से कर सकते हैं अप्लाई,11 नवंबर लास्ट डेट; जानिए यहां सब कुछ
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC Recruitment 2023) की ओर से करीब 9 साल बाद 11 हजार 98 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इंटर पास युवा इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हैं. इसमें BSSC क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद भी शामिल हैं
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार 22 प्रकार के 11,098 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए इंटर पास अभ्यर्थी (BSSC Inter Level Vacancy 2023) 27 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर है. इसमें सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी के 3559 पद हैं. पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 3532 पद और नगर विकास एवं आवास विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पद शामिल हैं.
कुल पदों में सामान्य वर्ग के लिए 5064, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1090, पिछड़ा वर्ग के लिए 1249, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 1884, अनुसूचित जाति के लिए 1367, अनुसूचित जनजाति के लिए 76, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 368 पद हैं. स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों के लिए 223 पद निर्धारित है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियां औपबंधिक हैं. इनकी संख्या घट-बढ़ सकती है. राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाणपत्र का नंबर और तिथि व निर्गत करने वाले प्राधिकार का पदनाम अंकित करना होगा, जिसे काउंसेलिंग के समय अनिवार्य रूप से लाना होगा.
Also Read: बिहार शिक्षक बहाली फेज 2: किस जिले में कितने पदों पर होगी नियुक्ति? जानिए सबसे अधिक किस विषय की है वैकेंसी..
शुल्क
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणियों की महिलाओं को 135 रुपये और राज्य के बाहर के सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 540 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
Also Read: BPSC Teacher Result: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट में फंसा पेंच, जानिए अब कब आयेगा रिजल्ट
सामान्य वर्ग को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे
सामान्य प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अर्हता भी निर्धारित किया है. इसके अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एससी-एसटी के लिए 32%, सभी वर्गों की महिला व दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32% अंक लाने होंगे.
न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष
अभ्यर्थी की उम्र सीमा की गणना एक अगस्त, 2023 के आधार पर की जायेगी. जो अभ्यर्थी एक अगस्त, 2015 को सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता रखते हों, वे भी इसके लिए पात्र होंगे. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सामान्य पुरुषों के लिए 37 वर्ष, सामान्य महिलाओं के लिए 40 वर्ष, बीसी व इबीसी के महिला व पुरुष के लिए 40 वर्ष और एससी-एसटी के महिला व पुरुष के लिए 42 वर्ष निर्धारित है. पूर्व सैनिकों के लिए 53 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए. राज्य के सरकारी सेवकों को आवेदन के लिए पांच अवसर ही मान्य हैं. दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में 10 वर्षों की छूट मान्य है.