Job News: बिहार के रहने वाले हैं, नौकरी की तलाश है, तो चिंता न करें इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
Job News: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, मैट्रिक और इंटर पास कर किसी नौकरी की तलाश में जुटे हैं, तो आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है. दरअसल, लखीसराय जिले में श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.
Job News: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, मैट्रिक और इंटर पास कर किसी नौकरी की तलाश में जुटे हैं, तो आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है. बिहार के लखीसराय में पांच सौ से भी अधिक पदों पर सीधे नियुक्ति को लेकर कैंप का आयोजन किया जाएगा. मैट्रिक और इंटर पास अभ्यर्थियों को यहां नौकरी मिल जाएगी.
दरअसल, लखीसराय जिले में श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जमुई के चकाई स्थित एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा कैंप लगाकर 550 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में दो-दो दिन का रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 10 जून से होगी.
लखीसराय जिला नियोजनालय पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार का कहना है कि एसआईएस सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा लखीसराय जिले के सभी सात प्रखंडों में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी और स्वान दस्ता के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 10 जून को लखीसराय प्रखंड कौशल विकास केंद्र से इसकी शुरुआत होगी.
जबकि 12 और 13 जून को बड़हिया प्रखंड, 14 व 15 जून को प्रखंड कौशल विकास केंद्र पिपरिया, 18 व 19 जून को प्रखंड कौशल विकास केंद्र हलसी, 21 व 22 जून को प्रखंड कौशल विकास केंद्र चानन, 24 और 25 जून को प्रखंड कार्यालय परिसर रामगढ़ चौक और 26 व 27 जून को प्रखंड कौशल विकास केंद्र सूर्यगढ़ा में इसका आयोजन होगा. बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को जमुई के चकाई में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.
इतने रिक्त पदों पर होगी भर्ती
जिला नियोजनालय पदाधिकारी ने बताया कि इन शिविर के माध्यम से सुरक्षा जवान के 250 पदों पर, सुपरवाइजर के 100 पदों और सुरक्षा अधिकारी के 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही स्वान दस्ता के पद पर भी इस रोजगार कैंप के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
योग्यता और उम्र सीमा
बता दें कि सुरक्षा जवान के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 19 तो वहीं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार मैट्रिक पास या फेल हो तो चलेगा लेकिन उनकी लंबाई 167.5 सेंटीमीटर होना जरूरी है. सुपरवाइजर के 100 पद के लिए इंटरमीडिएट पास युवक जिनकी उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच हो और उनकी लंबाई 170 सेंटीमीटर हो, तो उनको मौका दिया जाएगा.
सुरक्षा अधिकारी के एक सौ पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की योग्यता स्नातक पास वहीं लंबाई 165 सेंटीमीटर होना जरूरी है. जबकि स्वान दस्ता में 162 सेंटीमीटर लंबाई वाले 19 से 40 आयु वर्ष के मैट्रिक पास अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा.