मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को पहली गारमेंट यूनिट की शुरुआत हो गयी. बैग क्लस्टर की तरह ही इसे टेक्सटाइल क्लस्टर का नाम दिया गया है. उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ ने यूनिट का उद्घाटन किया. पहले दिन से उत्पादन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर में आरएससीसी लि. ने 150 मशीनों के साथ ट्रायल के तौर पर कपड़े का उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने अक्टूबर 2023 तक 500 मशीनें लगाये जाने की जानकारी दी गयी है. कंपनी महिला परिधान से जुड़े कपड़ों को तैयार करेगी. कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद मंत्री ने प्लग एंड प्ले के तहत बने शेड का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही बैग क्लस्टर में बनी दीदी की रसोई का निरीक्षण करने के साथ वहां के पकवान का भी स्वाद लिया. मंत्री ने दीदी के रसोई को काफी प्रोत्साहित किया. उद्घाटन के दौरान उद्योग डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, बियाडा के कार्यकारी निदेशक रवि रंजन प्रसाद सहित कंपनी के लोग मौजूद थे.
बेला में उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बीते छह माह में मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में नये यूनिट को लेकर काफी तेजी से प्रगति हो रही है. निवेशकों का रुझान भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से काम हो रहा है, ऐसे में पलायन पूरी तरह से रुक जायेगा. उद्योग के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. जो लोग काम कर रहे हैं, वे काफी संतोषजनक स्थिति में हैं. परिवार के साथ रह रहे हैं. पूरे मन से गुणवत्तापूर्ण काम करने के साथ भविष्य के लिए बचत भी कर पा रहे हैं.
Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में आठ लाख स्कूली बच्चों का नहीं बना प्रोफाइल, एचएम का वेतन रोकने की तैयारी
मंत्री ने घोषणा की कि जहां भी विभाग की ओर से उद्योग खोले जा रहे हैं, वहां उस तरह के उद्योग से संबंधित ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि लोग काम सीख सकें. ट्रेनिंग लेने के बाद लोगों को स्किल के अनुसार उनके वेतन में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में लोगों के घरों तक मशीन उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि प्रोडक्शन बढ़ने के साथ उनके परिवार की स्थिति और बेहतर हो सके. इस दाैरान छोटे हवाई जहाज व स्पेशल इकोनॉमिक जोन की भी चर्चा की.
हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में कपड़ा उद्योग के लिए लुधियाना, दिल्ली से लेकर अन्य राज्यों की ब्रांडेड कंपनियों का रुझान तेजी से बढ़ा है. सात गारमेंट यूनिट को बेला में जगह आवंटित की गयी है. इसमें पहली गारमेंट कंपनी से उत्पादन शुरू हो चुका है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर गारमेंट से जुड़ी दूसरी कंपनी से उत्पादन शुरू हो जायेगा. तेजी से मशीनों को इंस्टॉल करने का काम चल रहा है. हाल में दो उद्योगों को 10,500 और 15 हजार स्क्वायर फुटजगह उपलब्ध करायी गयी है.
औद्योगिक क्षेत्र में बरसात के समय जलजमाव बड़ी समस्या बन जाती है. संबंधित एरिया में नाला का निर्माण चल रहा है. हालांकि निर्माण की सुस्त गति को देख अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान निर्माण की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया. पानी निकासी और कनेक्टिविटी के साथ बिजली व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त करने की बात कही गयी है.