Job News: बिहार पुलिस में 𝟮𝟭𝟯𝟵𝟭 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानिए पूरा शेड्यूल

11 सितंबर 2023 से एडमिट कार्ड इस साइट पर अपलोड होगा. कैंडिडेट्स ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले सकते हैं. इस बार पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

By RajeshKumar Ojha | September 14, 2023 1:37 PM

बिहार सरकार ने बिहार पुलिस में सिपाही पोस्ट के लिए 21 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसकी सूचना ट्वीट करके दी है. गुरुवार की सुबह में तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘बिहार में बहार, नौकरियां अपार’इसके बाद उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस में सिपाही के 𝟮𝟭𝟯𝟵𝟭 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

कैसे होगी भर्ती

कैंडिडेट्स की बिहार पुलिस में सिपाही पोस्ट पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा होगी. इसको लेकर ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आप इसे www.csbe.bih.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. 11 सितंबर 2023 से एडमिट कार्ड इस साइट पर अपलोड होगा. कैंडिडेट्स ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले सकते हैं. इस बार पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

– कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना आइडेंटिटी कार्ड रखना जरूरी होगा. इसमें वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड देना होगा. ई-एडमिट कार्ड में फोटो क्लीयर नहीं होने पर अपनी दो तस्वीर लाना अनिवार्य है.

– कैंडिडेट वेबसाइट से ऑनलाइन ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकें हैं तो उन्हें पटना केंद्रीय चयन पर्षद जाना होगा. 26 सितंबर और 27 सितंबर की शाम 5 बजे तक पटना से उन्हें ई-एडमिट कार्ड मिलेगा. ऐसे कैंडिडेट्स को अपने एप्लिकेशन की रिसिविंग साथ लाना होगा.

– सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को एग्जाम के बाद भी अपना ई-एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा. लिखित परीक्षा से जुड़ी OMR शीट का सैंपल कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए www.csbe.bih.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

Next Article

Exit mobile version