BDL Recruitment 2023:​ ​प्रोजेक्ट ऑफिसर ​और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल्स

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने ​प्रोजेक्ट ऑफिसर ​और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में 100 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2023 9:52 PM
an image

BDL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने ​प्रोजेक्ट ऑफिसर ​और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में कई पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डायनामिक्स लिमिटेड के आधिकारिक साइट ​​bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून तय की गई है.

100 पदों पर होनी है भर्ती

अधिसूचना के अनुसार बीडीएल में 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें ​​प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमबीए/सीए डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

Also Read: मुजफ्फरपुर: सूद के पैसे लौटने गई युवती के साथ जबरदस्ती, जानें पूरा मामला…
उम्र सीमा

अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है. हालांकि अधिकतम उम्र के मामले में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

क्या होगी चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिसके बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के सभी जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि उनका चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए किया जाएगा.

Also Read: भागलपुर: जैसलमेर से पांच डिग्री अधिक रहा भागलपुर का तापमान, जानें कब दस्तक देगा मानसून…
आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने आवेदन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है.

क्या है आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर करियर सेक्शन में जाकर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरें.

  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.

Exit mobile version