बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 37 रोजगार मेलों में 40 से ज्यादा कंपनियां देंगी रोजगार
श्रम संसाधन विभाग ने बिहार के युवाओं के रोजगार के लिए 37 रोजगार मेलों के आयोजन का निर्णय लिया है. यह मेला विभिन्न तिथियों पर विभिन्न जिलों में आयोजित होंगी. इस जॉब फेयर में 40 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार देगी.
बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. राज्य में अगले कुछ महीनों तक रोजगार के लिए 37 जॉब फेयर लगाने का निर्णय लिया गया है. श्रम संसाधन विभाग के मुताबिक जिला स्तरीय एक, तो प्रमंडल स्तरीय दो दिनों का यह रोजगार मेला होगा. मेले में 40 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी.
कहां-कब लगेगा मेला
अधिकारियों के मुताबिक छह व सात जुलाई को भागलपुर, 14 व 15 जुलाई को पटना, 24 व 25 जुलाई को मुंगेर, 28 व 29 जुलाई को गया, 13 व 14 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर, एक व दो नवंबर को छपरा, 28 और 29 नवंबर को पूर्णिया, जबकि सात व आठ दिसंबरर को सहरसा में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा.
वहीं, जिलास्तरीय रोजगार मेले का 28 जून को सीतामढ़ी, 30 जून को शिवहर, तीन जुलाई को बेतिया, पांच जुलाई को मोतिहारी, आठ जुलाई को बक्सर, 10 जुलाई को भेाजपुर, 12 जुलाई को बेगूसराय और 13 जुलाई को खगड़िया में आयोजन होगा.
इन जिलों में 17 जुलाई से होगा शुरू
विभाग के मुताबिक अन्य जिलों में 17 जुलाई को नालंदा, 19 जुलाई को लखीसराय, 21 जुलाई को जहानाबाद, 26 जुलाई को बांका, 31 जुलाई को अरवल, दो अगस्त को नवादा, तीन अगस्त को शेखपुरा, चार अगस्त को जमुई, सात अगस्त को औरंगाबाद, नौ अगस्त को रोहतास (डालमियानगर) और 11 अगस्त को भभुआ (कैमूर) में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा. वहीं, 16 अक्तूबर को समस्तीपुर, 18 अक्तूबर को गोपालगंज, 20 अक्तूबर को सीवान, छह नवंबर को किशनगंज, आठ नवंबर को अररिया, 10 नवंबर को कटिहार, एक दिसंबर को सुपौल और चार दिसंबर को मधेपुरा में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा.
Also Read: बिहार: रेलवे में बहाली के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाली जीएनएम गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार होगी नियुक्ति
प्रदेश के बेरोजगार युवा इन रोजगार मेलों में साक्षात्कार देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. मेले में आठवीं पास से लेकर आटीआई, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट पास युवाओं की नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता के अनुसार होगी.