समाधान यात्राः सर… नौकरी बिना बियाह नहीं हो रहा है, जल्दी सातवां चरण वाला बहाली कराइये..
Bihar Teacher 7th Phase Notification शिक्षक बहाली की मांग को लेकर पहुंचे कई अभ्यर्थियों ने सीएम को कहा कि सर, नौकरी बिना बियाह नहीं हो रहा है. अगुआ घुम के चल जा रहा है.
शुभ आशीष पांडे
समाधान यात्रा पर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे. बारुण प्रखंड के कंचनपुर गांव में पंचायत सरकार भवन का उदघाटन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद सीएम आम आवाम से मुखातिब हुए. सीएम के समक्ष लोगों ने कई मांगों रखी. शिक्षक बहाली की मांग को लेकर पहुंचे कई अभ्यर्थियों ने सीएम को कहा कि सर, नौकरी बिना बियाह नहीं हो रहा है. अगुआ घुम के चल जा रहा है. बहुत समय से इंतजार कर रहे है.सातवां चरण वाला बहाली जल्दी कराइये. तबे बियाह होगा.
इधर, सीएम को अगले चरण में शिक्षक बहाली हेतु नई शिक्षक भर्ती नियमावली समेत शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने के संबंध में अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. मोहन कुमार,रोहन कुमार, आशुतोष कुमार मिश्रा,अमरजीत कुमार,समरेश कुमार, पवन कुमार ने कहा कि बिहार के सभी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक अधिकांश शिक्षकों का पद खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में अविलंब शिक्षकों की बहाली निकाली जाये. सीएम एवं उनके साथ रहे वित्त, वाणिज्यिक कर और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने अभ्यर्थियों को जल्द बहाली का आश्वासन दिया