बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ने राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में नियमित प्राचार्य के 173 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लगभग 12 साल बाद यह वैकेंसी निकली है. इससे पहले 2012 में प्राचार्य के पद के लिए आवेदन स्वीकार किये गये थे. इसमें चयनित अधिसंख्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं. बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ने बुधवार को 173 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी. इसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग और सरकार से प्राप्त अधियाचना पर बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों क कॉलेजों में प्राचार्य के 173 (नियमित बैकलॉग) रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए पात्र नागरिक वेबसाइट https:// bsusc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी, 2024 शाम तक कर सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि आयोग ने जारी कर दी है, लेकिन कब से स्वीकार किये जायेंगे, इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी. आयोग की वेबसाइट पर कुल पदों की सूचना अपलोड की है. सचिव ने बताया कि आवेदन प्रारंभ की तिथि, प्रक्रिया, योग्यता, नियमावली सहित सभी जानकारी जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. अभी राज्य के अधिकतर कॉलेजों में प्रभारी प्रधानाध्यापक काम कर रहे हैं.
Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एक दर्जन नयी सीटों पर दिखेंगे भाजपा प्रत्याशी