Loading election data...

Bihar Train News: अब ट्रेन से पहुंचें पूर्णिया-अररिया से सिलीगुड़ी, जानिए कब से चलेगी जोगबनी तक की ट्रेन..

सीमांचल के दो छोरों का सफर अब ट्रेन के जरिए कर सकेंगे. जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस ट्रेने के शुभारंभी की संभावित तिथि भी सामने आ गयी है. जानिए अब जोगबनी- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का ताजा अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 7, 2024 12:35 PM

Indian Railways: बिहार में सीमांचल के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों को जोड़ने की कवायद अब रेलवे ने शुरू कर दी है. अब तक नेपाल सीमा पर बसे जोगबनी से ठाकुरगंज और सिलीगुड़ी जैसे इलाके का संपर्क सड़क मार्ग से ही था. लेकिन अब रेलवे ने इन दो शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. जोगबनी – सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गई है. वहीं इस ट्रेन को कब से चलाया जाएगा, इसे लेकर संभावित तिथि भी सामने आयी है.

जोगबनी – सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जारी..

रेलवे के द्वारा जोगबनी – सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गई है. राजेश कुमार उपनिदेशक (कोचिंग) के द्वारा यह पत्र जारी की गयी है. जानकारों का मानना है कि 10 से 15 फरवरी के बीच में किसी भी दिन कार्यक्रम तय हो सकता है और प्रधानमंत्री के द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाया जा सकता है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का चम्पारण दौरा संभावित है. उसी क्रम में चम्पारण से ही वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये इस ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखा सकते हैं.

सीमांचल के दो छोरों की यात्रा होगी आसान

बता दें कि इस ट्रेन के चलने से सीमांचल के लोगों को काफी सहूलियत होगी. सीमांचल का कई इलाका अब तक सिर्फ कटिहार तक रेलवे के जरिये सीधा जुड़ा था. लेकिन अब सिलीगुड़ी, ठाकुरगंज और किशनगंज का इलाका रेलवे के जरिये सीधे पूर्णिया , अररिया, फारबिसगंज और जोगबनी से सीधा जुड़ जायेगा.

Also Read: सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल आया, ललित ग्राम होकर पटना के लिए भी जाएगी ट्रेन..
पांच दिन चलेगी यह ट्रेन

अभी तक की घोषणा के अनुसार जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी. जिसका ठहराव फारबिसगंज, अररिया, पुर्णिया, कटिहार, सालमारी, बारसोई, डलखोला, किशनगंज, अलूवारी रोड, ठाकुरगंज और बागडोगरा में होगा.

जोगबनी से सुबह खुलेगी यह ट्रेन

जारी की गई समय सारणी के अनुसार जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह 05:15 में खुलेगी जो कटिहार 07:40 में पहुंचेगी. 07:50 में कटिहार से खुलने के बाद 01:35 दोपहर में सिलीगुड़ी टाउन पहुंचेगी पहुंचेगी . वहीं वापसी में सिलीगुड़ी जोगबनी एक्सप्रेस सिलीगुड़ी से 04:55 शाम में खुलेगी जो कटिहार 09:25 में पहुंचेगी. 09:35 में कटिहार से खुलने के बाद अपने निर्धारित ठहराव होते हुए जोगबनी रात्री 12:05 में पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version