22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JoSAA: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन, जारी हुआ काउंसिलिंग शेड्यूल

एडमिशन के लिए काउंसिलिंग छह राउंड में होगी. काउंसिलिंग का पहला राउंड 30 जून, दूसरा राउंड छह जुलाई, तीसरा 12 जुलाई, चौथा 16 जुलाई, पांचवां 21 जुलाई और छठा राउंड 26 जुलाई को जारी होगा. छठे राउंड के बाद बची हुई सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन प्रक्रिया अपनायी जायेगी

ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 55 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया है. काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 19 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी, जो 28 जून शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. 25 जून को मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद भी स्टूडेंट्स च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकते हैं. 27 जून को सेकेंड मॉक सीट आवंटन रिजल्ट जारी होगा. 26 जून तक च्वाइस फिलिंग के आधार पर यह जारी होगा. रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 जून शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगी.

छह राउंड में होगी काउंसिलिंग

एडमिशन के लिए काउंसिलिंग छह राउंड में आयोजित की जायेगी. काउंसिलिंग का पहला राउंड 30 जून, दूसरा राउंड छह जुलाई, तीसरा 12 जुलाई, चौथा 16 जुलाई, पांचवां 21 जुलाई और छठा राउंड 26 जुलाई को जारी होगा. छठे राउंड के बाद बची हुई सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जेइइ मेन और जेइइ एडवांस्ड क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग का आयोजन जोसा ही करेगा. 23 आइआइटी में एडमिशन जेइइ एडवांस्ड रैंक के आधार पर होगा. वहीं, अन्य संस्थानों में एडमिशन जेइइ मेन रैंक के आधार पर होगा.

पांचवें राउंड तक सीट करें पक्की

आइआइटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग होगी. स्टूडेंट्स को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करनी या छोड़नी होगी. ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेइइ एडवांस्ड में मौका नहीं मिलेगा. वहीं, प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब भारत में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

दो साल की रोक के बाद एडमिशन का मिला मौका

अप्रवासी भारतीयों के बच्चों को दो साल की रोक के बाद सभी 114 तकनीकी संस्थानों में दाखिले का मौका मिल रहा है. प्रवासी भारतीयों के बच्चों को वर्ष 2037 तक ही भारतीय छात्रों की सीट पर दाखिला मिलेगा. इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. सिर्फ दिव्यांग और लड़कियों को आरक्षित सीट मिलेगी.

इन तारीखों को रखें याद

  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 19 से 28 जून शाम पांच बजे तक

  • राउंड 1 का सीट आवंटन : 30 जून

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 30 से चार जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : पांच जुलाई

  • राउंड 2 का सीट आवंटन: छह जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 6 से 10 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 11 जुलाई

  • राउंड टू में सीट छोड़ने का ऑप्शन : सात से 11 जुलाई तक

  • राउंड तीन के तहत सीट आवंटन : 12 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 12 से 14 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 15 जुलाई

  • राउंड तीन के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन : 13 से 15 जुलाई

  • राउंड चार के तहत सीट आवंटन : 16 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 16 से 19 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 20 जुलाई

  • राउंड चार के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन : 18 से 20 जुलाई

  • राउंड पांच के तहत सीट आवंटन : 21 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 21 से 24 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 25 जुलाई

  • राउंड पांच के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन (स्पेशल आइआइटी) : 21 से 25 जुलाई

  • राउंड छह (फाइनल राउंड) के तहत सीट आवंटन : 26 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 26 से 28 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 28 जुलाई

  • छठे राउंड के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन (एनआइटी के लिए) : 26 से 27 जुलाई

  • एनआइटी के बचे हुए सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन: 29 से 31 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें