Loading election data...

Bihar: जमुई में पत्रकार हत्याकांड की आंखों देखी, तीन बाइक पर बैठे अपराधियों ने दागी गोलियां, 3 गिरफ्तार

जमुई में पत्रकार हत्याकांड में कई अहम खुलासे हुए हैं. तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली दागकर पत्रकार की हत्या कर दी.वहीं इस हत्यकांड में तीन लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 2:56 PM

Bihar News: जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र निवासी प्रभात खबर से संबद्ध पत्रकार गोकुल कुमार की हत्या मामले में परिजनों ने सिमुलतला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग भी उठने लगी है.

गोली मारते पत्रकार के भाई ने देखा

घटना को लेकर पत्रकार गोकुल के भाई मथुरा यादव ने अपने आवेदन में बताया कि बीते बुधवार को सुबह 10:30 बजे के करीब गोकुल समाचार संकलन के लिए अपने घर से लोहिया चौक की तरफ जा रहा था. इसके 10 मिनट बाद हमें गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब हम गोपालमारण गांव के समीप पहुंचा तब देखा कि बीरबल यादव अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोकुल पर गोलियां चला रहा है, उसका भाई भुनेश्वर यादव बाइक चला रहा था.

तीन बाइकों पर बैठकर दाग रहे थे गोली

बताया कि एक अन्य मोटरसाइकिल पर पंकज यादव गोली चला रहा था जबकि एक अनजान शख्स उसकी बाइक पर बैठा था. तीसरे बाइक पर शिव कुमार यादव और अजय यादव भी गोकुल पर गोलियां चला रहा था. हम लोग को देखते ही तीनों मोटरसाइकिल पर सवार सभी अपराधी वहां से भाग निकले, उन अपराधियों में सरफराज अंसारी भी शामिल था.

Also Read: बिहार में सियासी घमासान के बीच CBI की एंट्री,
गर्भाशय घोटाले की खुलेगी फाइल, जानें मामला…

चुनावी रंजिश से जुड़ा मामला

घटनास्थल पर पहुंचते ही हमने देखा कि गोकुल यादव खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर चुका है. जिसके बाद थानाध्यक्ष के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसने बताया कि घटना से एक माह पहले चुनावी रंजिश के कारण बीरबल यादव ने उनके साथ मारपीट भी किया था. इसे लेकर सिमुलतला थाना में मामला भी दर्ज है. अजय सहित उक्त सभी नामजद ने एक साथ मिलकर गोकुल को जान से मारने की धमकी दी थी और उन्होंने षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की है. पुलिस इस मामले में अबतक तीन नामजद को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पत्रकार का मोबाइल डिटेल खंगाल रही पुलिस

पत्रकार गोकुल कुमार हत्याकांड में पुलिस मृतक पत्रकार के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है. जिसमें शुरूआती जानकारी में यह सामने आया है कि अजय यादव के साथ पूर्व से ही गोकुल का विवाद चला रहा था. अभी तक 26 जुलाई को उसने व्हाट्सएप के जरिये अजय यादव को मैसेज भेज कर समझौते की पेशकश भी की थी.

गोकुल ने अजय यादव को मैसेज भेजा…

अपने भेजे गए संदेश में गोकुल ने लिखा था कि अजय यादव और गोकुल के बीच कोई तीसरा रिश्ता खराब करने की कोशिश कर रहा है. उसने कहा था की ऐसी कोई बात नहीं है, हम अगर एक साथ बैठेंगे तो हमारे बीच की सारी गलतफहमियां दूर हो जायेंगी. उसने अजय यादव से पेशकश भी की थी. हालांकि इस बारे में अजय यादव ने उसे कोई जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद उसने अजय यादव के एक मित्र को भी मैसेज कर उससे बात करने की पेशकश की थी. इसके अलावा भी कई अन्य ऐसी चीजें हैं जो पुलिस को प्राथमिक जानकारी में सामने आई है.

तीन लोग गिरफ्तार

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के बाद बीते बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक सिमुलतला पहुंचे जबकि गुरुवार को भी पुलिस अधीक्षक ने वहां पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version