25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, अब तक आठ अरेस्ट

अररिया के पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के फरार दोनों आरोपी अर्जुन शर्मा व माधो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इस मामले के सभी आठ आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. लेकिन मामले में पुलिस यह नहीं बता रही है कि हत्या कैसे हुई, किसने की.

अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र में पत्रकार विमल यादव की शुक्रवार को अहले सुबह अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मामले में पीड़ित परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया था. वहीं साजिश कर्ता रूपेश यादव सुपौल जेल में बंद है व क्रांति यादव अररिया जेल में बंद है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही थी छापेमारी

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी अर्जुन शर्मा व माधव यादव उर्फ लाट साहब घटना के बाद से ही पुलिस को चकमा दे रहे थे. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रानीगंज पुलिस सहित वरीय पुलिस प्रशासन व कई थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. सोमवार की देर रात्रि गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी के चाणक्य चौक से मामले के एक आरोपी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई.

हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

मंगलवार को ही कांड का मुख्य आरोपी क्रांति यादव का छोटा भाई माधव यादव को पुलिस ने अररिया के खरैहिया बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकार पत्रकार हत्या मामले के सभी नामजद आठ अभियुक्तों की गिरफ्तार करने में रानीगंज पुलिस ने सफलता प्राप्त की. हालांकि, गिरफ्तारी की पुष्टि तो अररिया पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है, लेकिन मामले में पुलिस यह नहीं बता रही है कि हत्या कैसे हुई, किसने की.

घटना के वक्त चार या छह लोग थे मौजूद संशय बरकरार

रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नागर साधु आश्रम स्थित आवास पर पत्रकार विमल यादव का शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान गिरफ्तार माधो यादव उर्फ लाट साहब ने स्वीकार किया कि पत्रकार विमल कुमार यादव को उसने ही गोली मारी थी. लेकिन, वहां विपीन यादव, भवेश कुमार, उमेश यादव, आशीष कुमार, अर्जुन शर्मा भी मौजूद थे. हालांकि, पुलिस भी इस बात को स्वीकार कर रही है. लेकिन इस बात से संशय की रेखा खींच रही है कि पत्रकार विमल हत्यकांड के बाद एक बात, जो बाहर निकल कर आयी थी कि घटना के वक्त चार अपराधी ही थे. इसमें माधो यादव उर्फ लाट साहब, अर्जुन शर्मा, आशीष कुमार व विपीन यादव का नाम सामने आ रहा था. माधो यादव व विपीन यादव ने गोली मारी थी.

दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अररिया एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि फरार दोनों आरोपी अर्जुन शर्मा व माधो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के सभी आठ आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा भी अगर कोई संदिग्ध इस मामले में गुनाहगार हैं, तो उसकी भी छानबीन चल रही है, जिसके लिए गिरफ्तार दोनों मुख्य आरोपियों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है.

जोगबनी में निकाला गया कैंडिल मार्च

पत्रकार विमल यादव की हत्या के विरोध में अररिया जिला पत्रकार संघ के बैनर तले जोगबनी में पत्रकारों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने कैंडल मार्च निकाला शोक जताया. कैंडल मार्च शहर के बस स्टैंड से निकला गया, जिसका समापन शहर के सीमा स्थित गांधी चौक पर हुआ. इस दौरान बोर्डर स्थित गांधी चौक पर गांधी जी के प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि व एक मिनट का मौन रखा गया व पत्रकार विमल यादव के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. इस दौरान कैंडिल मार्च में शामिल पत्रकार विमल अमर रहें का नारा लगा रहे थे व विमल यादव के हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे.

Also Read: बिहार: अररिया के पत्रकार विमल हत्याकांड में 4 आरोपित गिरफ्तार, देर रात तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी

पत्रकारों ने पीड़ित के परिजनों के लिए मांगी आर्थिक मदद

पत्रकारों ने पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा. पत्रकारों ने शहर के बस स्टैंड से होकर शहर के गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला. सभी ने मृतक के आश्रितों को 25 लाख की सहायता राशि, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा.

Also Read: इनसाइड स्टोरी पत्रकार हत्याकांडः एक विवाद ने खत्म कर दी दो जिंदगी, सुपौल व अररिया जेल से जानिए क्या है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें