Loading election data...

पीएमसीएच में इलाज कराने गये पत्रकार को गार्डों ने लाठी-डंडे से पीटा, हाथ तोड़ा, दो हिरासत में

पीएमसीएच में गुरुवार को दांत दर्द का इलाज कराने गये प्रभात खबर के पत्रकार अनुज शर्मा पर गार्डों ने जानलेवा हमला किया. उन्हें लाठी- डंडे से बुरी तरह पीटा और हाथ तोड़ दिया. उनके शरीर पर कई जगहों पर चोटें आयी है़ं अनुज शर्मा ने गार्डों के खिलाफ में लिखित शिकायत की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 8:39 AM

पटना. पीएमसीएच में गुरुवार को दांत दर्द का इलाज कराने गये प्रभात खबर के पत्रकार अनुज शर्मा पर गार्डों ने जानलेवा हमला किया. उन्हें लाठी- डंडे से बुरी तरह पीटा और हाथ तोड़ दिया. उनके शरीर पर कई जगहों पर चोटें आयी है़ं अनुज शर्मा ने गार्डों के खिलाफ में लिखित शिकायत की. इसके बाद पीरबहोर पुलिस ने दो गार्डों को पकड़ लिया.

गार्डों ने की बदतमीजी

खास बात यह है कि पीएमसीएच पहुंची पुलिस से भी गार्डों ने बदतमीजी की. राजीव नगर निवासी पत्रकार अनुज शर्मा एक साथी के साथ पीएमसीएच की इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए गंगा पाथवे से पैदल गये थे. लेकिन, गार्डों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने काफी आग्रह किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और अपशब्दों का प्रयोग किया. इसका विरोध करने पर गार्डों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी.

अनुज शर्मा का हाथ टूट गया

इसमें अनुज शर्मा का हाथ टूट गया और कई अंगों में चोटें आयीं. इसकी जानकारी मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस जब पीएमसीएच पहुंची, तो गार्डों ने उनके साथ भी बदतमीजी की और थाना जाने से इन्कार कर दिया. लेकिन ,पीरबहोर पुलिस दो गार्डों को पकड़ कर थाना ले आयी.

दो गार्डों को पकड़ा गया

पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि दो गार्डों को पकड़ा गया है. कार्रवाई की जा रही है. इधर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पत्रकार से मारपीट गलत है, जांच शुरू कर दी गयी है. गेट के पास लगे सीसीटीवी फुटेज मांगे गये हैं. जांच में अगर गार्ड दोषी पाये गये, तुरंत सस्पेंड किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version