जेपी गंगा पथ का लोकार्पण अगले सप्ताह, पटना में अनीसाबाद से एम्स तक बनेगी एक और एलिवेटेड सड़क

जेपी गंगा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होने की संभावना है. दीघा से एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक करीब 5.4 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अंतिम चरण का काम जोर शोर से चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 6:49 AM

पटना. जेपी गंगा एक्सप्रेस वे का लोकार्पण अगले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होने की संभावना है. दीघा से एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक करीब 5.4 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अंतिम चरण का काम जोर शोर से चल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो 13 या 14 जून को इसका लोकार्पण होने के साथ ही इस पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जायेगा. इसके बाद शहरवासी सिर्फ पांच मिनट में दीघा से गांधी मैदान तक का सफर पूरा कर सकेंगे.

एम्स पहुंचना होगा आसान

पटना अब पूर्वी पटना से होकर एम्स पहुंचना आसान होगा. अनीसाबाद से एम्स तक करीब सात किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनेगी. इसके लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीपीआर बनने के बाद इसकी मंजूरी मिलते ही सड़क निर्माण के लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा और निर्माण शुरू हो जायेगा.

कार्य योजना तैयार

एलिवेटेड सड़क के बनने से आम लोगों को एम्स तक आने- जाने में सुविधा होगी. फिलहाल अनीसाबाद से एम्स जाने में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है. सूत्रों के अनुसार अनीसाबाद से एम्स तक एलिवेटेड सड़क बनाने की कार्य योजना पथ निर्माण विभाग ने तैयार की थी. इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ भी बातचीत हो चुकी है.

तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य 

इस परियोजना को तीन साल में पूरा करने की समय सीमा तय की गयी है. अब पथ निर्माण विभाग ने इस परियोजना के महत्व को देखते हुए इस पर तेजी से काम करने का निर्णय लिया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने विभागीय अधिकारियों और इंजीनियरों को परियोजना की पूरी कार्ययोजना पर फिर से विचार कर इसे तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version