पटना का जेपी गंगा पथ गायघाट तक बनकर हुआ तैयार, बेहतर ट्रैफिक संचालन की अब हो रही तैयारी
जेपी गंगा पथ के चालू होने पर गाय घाट के समीप ट्रैफिक लोड बढ़ेगा. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था स्मूथ हो इसकी तैयारी के लिए डीएम व एसएसपी को पत्र लिख कर इंतजाम करने के लिए कहा गया है. अगस्त के पहले सप्ताह में जेपी गंगा पथ के गायघाट तक चालू होने की संभावना है.
पटना के जेपी गंगा पथ पर 15 अगस्त से पहले वाहन गाय घाट तक फर्राटा भरने लगेंगे. वहीं इसके तैयार होने पर गायघाट के पास स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी किये जाने के संबंध में डीएम व एसएसपी को पत्र लिखा गया है. लिखे गए पत्र में गायघाट के पास जेपी गंगा पथ पर चढ़ने व उतरने वाले रास्ते वाली सड़क पर ट्रैफिक संचालन बेहतर हो, इसका इंतजाम करने के लिए कहा गया है. बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से यह पत्र भेजा गया है.
गाय घाट के पास गंगा पथ से दी गई है कनेक्टिविटी
जानकारों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में जेपी गंगा पथ के गायघाट तक चालू होने की संभावना है. गायघाट के पास उतरने के लिए कनेक्टिविटी दी गयी है. इस से वहां ट्रैफिक का लोड काफी बढ़ जाएगा. इस वजह से वहां ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होगी. पहले ही गायघाट के पास ऑटो व इ-रिक्शा के जमावड़ा होने से ट्रैफिक संचालन में परेशानी हो रही है. ट्रैफिक लोड बढ़ने पर यह समस्या गंभीर हो सकती है.
चालू होने पर बढ़ेगा ट्रैफिक लोड
जेपी गंगा पथ के चालू होने पर गाय घाट के समीप ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. पश्चिम पटना यानि दीघा की ओर से जाने वाले लोग जेपी गंगा पथ से उतरने के बाद पटना सिटी इलाके के अलावा पहाड़ी होते हुए दक्षिण व उत्तर बिहार की ओर निकल सकते हैं. वहीं उत्तर बिहार से महात्मा गांधी सेतु व न्यू बाइपास की ओर से आने वाले लोग पटना शहर के अंदर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल करेंगे. जेपी गंगा पथ पर आने-जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल के पश्चिम की सड़क का इस्तेमाल करेंगे.
सैदपुर नहर व अशोक राजपथ में रहता है जाम
गांधी सेतु के नीचे अशोक राजपथ चौराहे व सैदपुर नहर के मुहाने पर ऑटो व इ-रिक्शा का हमेशा जमावड़ा रहता है. इस वजह से अक्सर वहां जाम की समस्या होती है. ऐसे में इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करनी होगी. ताकि जेपी गंगा पथ पर आने-जाने में लोगों को सहूलियत हो और जाम की समस्या का सामना न करना पड़े.
उतरने वाले एप्रोच रोड से ही लोग जेपी गंगा पथ पर चढ़ेंगे
जेपी गंगा पथ से गाय घाट के समीप उतरने के लिए बन रहे एप्रोच रोड से ही फिलहाल लोग जेपी गंगा पथ पर चढ़ेंगे. चढ़ने के लिए बनने वाले एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन की समस्या की वजह से यह निर्णय लिया गया है. उतरने वाले एप्रोच रोड का काम शीघ्र पूरा हो जायेगा. वहीं, पीएमसीएच से गाय घाट तक एलिवेटेड रोड का काम भी अपने अंतिम चरण में है.
अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति
जेपी गंगा पथ के गाय घाट तक चालू होने से दीघा से गाय घाट तक आने-जाने वाले लोग 20 से 25 मिनट में यह दूरी तय कर लेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गाय घाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होने वाले जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. जेपी गंगा पथ गाय घाट तक तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में ही आने-जाने की सुविधा है.