गायघाट स्थित भद्र घाट से आगे पटना घाट तक 4.5 किलोमीटर जेपी गंगा पथ में बचे हुए 20 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू हो गया है. भद्र घाट के पास आगे एक किलोमीटर तक 20 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम होना है. पहले स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा होने के बाद आगे सेगमेंट चढ़ाने का काम होगा. सभी सेगमेंट तैयार हैं. उन्हें लाकर स्पैन पर चढ़ाया जाना है. यह काम पूरा होने पर दिसंबर तक गाय घाट से पटना घाट तक आवागमन चालू हो जायेगा. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि गाय घाट के पास 12.5 किलोमीटर से 13.5 किलोमीटर के बीच बचा हुआ सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू हो गया है. पटना घाट तक जेपी गंगा पथ तैयार होने पर दीघा से पटना घाट के बीच 17 किलोमीटर तक लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी.
गाय घाट से पटना घाट के बीच कुल 91 स्पैन है. इसमें 71 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. सड़क पर अलकतरा का काम पूरा हो गया है. 13.5 किलोमीटर से 17 किलोमीटर के बीच जेपी गंगा पथ का निर्माण सिंघला कंपनी कर रही है. जबकि गाय घाट के समीप भद्र घाट के पास 12.5 किलोमीटर से 13.5 किलोमीटर के बीच निर्माण का काम नवयुगा एजेंसी के जिम्मे है. इस हिस्से में सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है.
Also Read: BPSC TRE Cut Off: 11वीं-12वीं में इतिहास और 9वीं-10वीं में, सोशल साइंस का सबसे अधिक रहा कट ऑफ मार्क्स
गाय घाट से पटना घाट के बीच दिसंबर तक आवागमन चालू होने की संभावना है. इसके लिए काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. पटना घाट तक निर्माण काम पूरा होने से दीघा से पटना घाट तक जेपी गंगा पथ पर 17 किलोमीटर में आवागमन की सुविधा मिलेगी. अभी दीघा से गाय घाट तक 12.5 किलोमीटर तक आवागमन चालू है.