Loading election data...

जेपी गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव’ अब और भी दिखेगा खूबसूरत, तेजस्वी यादव ने दिया निर्देश, जानें क्या कुछ है प्लान

पटना स्थित जेपी गंगा पथ 'मरीन ड्राइव' को लेकर एक अच्छी खबर है. इसे और भी खूबसूरत बनाने की योजना है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कई निर्देश भी दिए हैं. जानें यहां क्या- क्या बनाने की प्लान है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 3:07 PM

पटना. पटना वासियों के लिए एक खुशखबरी है. अब जेपी गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव और भी खूबसूरत होने जा रहा है. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बैठक की है. तेजस्वी यादव इसको लेकर अधिकारियों को कुछ फरमान भी दिया है. जेपी गंगा पथ को अब छह जोन में बांटा जाएगा. हर आयु वर्ग का खास ख्याल रखा जाएगा. इस पर जल्द काम शुरू होने की संभावना है.

जेपी गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव’ को लेकर तेजस्वी यादव ने की बैठक

डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने बैठक की. इस बैठक में जेपी गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव’ को लेकर भी चर्चा की गई. तेजस्वी यादव ने इस बैठक में गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव’ को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. गंगा किनारे बने जेपी गंगा पथ को 6 जोन में बंटा जाएगा. इसमें हर वर्ग के लोगों का खास ख्याल जाएगा. तेजस्वी यादव ने गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव’ को कल्चरल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, रीक्रिएशनल, सीनियर सिटीजन और किड्स ज़ोन में बांटने का निर्णय लिया.

15 नवंबर से काम फिर से शुरू करने का निर्देश

बता दें कि पटना वासियों के लिए सरकार ने सैर करने लिए गंगा पथ ‘मरीन ड्राइव’ के रूप में सौगात दी है. ये शुरू होते ही काफी सुर्खियों में रहा. यहां लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है. वहीं, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) से गाय घाट तक की सड़क अगले साल मार्च तक तैयार होने की संभावना है. पूरे प्रोजेक्ट को जून, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण मानसून के मौसम में कारण फिलहाल इस पर काम रोक दिया गया था. लेकिन अब ठेकेदारों को 15 नवंबर से काम फिर से शुरू करने के लिए कहा गया है. पहले भी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग गंगा पथ को विकसित करने की योजना पर चर्चा कर चुका है. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट, फ्लोटिंग जेट्टी, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया सहित अन्य सुविधा बढ़ाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version