16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JP Jayanti: 11 अक्टूबर को सिताब- दियारा पहुंच रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, UP प्रशासन भी तैयारी में जुटा

JP Jayanti- लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिताब दियारा आयेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तथा बिहार के सारण जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

छपरा. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर 11 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सिताब दियारा आयेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री के अलावे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार तैयारी में जुटी

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तथा बिहार के सारण जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां विशाल स्टेज बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर विमान से केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को ले सुरक्षा के मद्देनजर हैलीपैड तथा बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिसबल की तैनाती की व्यवस्था की गयी है.

तैयारी में जुटा प्रशासन

डीएम राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, एडीएम डॉ गगन, सदर एसडीओ अरूण कुमार सिंह, एसडीपीओ एमपी सिंह, डीएम के ओएसडी रजनीश कुमार राय आदि रविवार को सिताब दियारा में व्यवस्था में लगे रहे. तैयारियों को लेकर सारण जिला प्रशासन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पदाधिकारी व भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे है. इस क्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के अलावे बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त आदि अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पल-पल की जानकारी ले रहे है.

लगभग दो घंटे तक सिताब दियारा में रहेंगे गृहमंत्री

जेपी की जन्मस्थली जहां कार्यक्रम का आयोजन होना है. वह सारण जिले में है, ऐसी स्थिति में सारण जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पदाधिकारी भी आपसी समन्वय बनाकर गृहमंत्री के कार्यक्रम को बेहतर बनाने में लगे है. गृह मंत्री के सिताब दियारा में 11 अक्तूबर को दोपहर बाद 12.15 बजे से लेकर 2.15 बजे तक कार्यक्रम में रूकने की सूचना जिला प्रशासन को मिली है. जिसके आधार पर ही सुरक्षा को लेकर भी दोनों राज्यों के पदाधिकारी अपने-अपने राज्य के सुरक्षाकर्मियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों को तैनात करने की योजना बनायी है. सिताबदियारा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग से लेकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण संग्रहालय तक की सड़क के साथ-साथ संग्रहालय परिसर आदि को भव्य बनाने की हर संभव तैयारी में पूरे दिन प्रशासनिक पदाधिकारी लगे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें