19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अमित शाह व जेपी नड्डा आएंगे भागलपुर, चुनावी रणभेरी फूंककर पड़ोसी जिलों का भी बढ़ाऐंगे सियासी तापमान

गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भागलपुर आएंगे. जहां चुनावी रणभेरी फूंक कर वो पड़ोसी जिलों का भी सियासी तापमान गरम करेंगे. भागलपुर सीट जदयू के कब्जे में है और इसबार भाजपा जदयू से अलग होकर चुनाव लड़ रही है.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

भारतीय जनता पार्टी भागलपुर लोकसभा व विधानसभा सीट को अपनी परंपरागत सीट मानती है. बिहार में भागलपुर लोकसभा व विधानसभा भाजपा के मजबूत सीटों में एक है. यह अलग बात है कि पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट शेयरिंग के तहत जदयू के खाते चली गयी थी. जदयू प्रत्याशी विजयी भी रहे थे. लेकिन इस बार जदयू भाजपा से अलग है. इसलिए इस सीट पर हर हाल में कब्जा जमाने के लिए भाजपा तैयारी कर रही है . इस सीट को पूरी तरह भाजपा की झाेली में डालने व कार्यकर्ताओं में जाेश भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भागलपुर आयेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ रहेंगे.

खरमास के बाद तय होगी तारीख!

अमित शाह और जेपी नड्डा के भागलपुर आने की तारीख खरमास के बाद घोषित हो सकती है. पार्टी की स्थानीय इकाई का मानना है कि दोनों नेताओं के आने से भारी भीड़ जुटेगी. इसलिए तैयारी भी उसी लिहाज से होनी चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भी बताते हैं कि पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम बन रहा है. खरमास के बाद सारे कार्यक्रम प्रदेश स्तर से निर्धारित होंगे. यह तय है कि दोनों नेताओं का भागलपुर दौरा अवश्य होगा.

भागलपुर, बांका व कोसी क्षेत्र के राजनीतिक में आयेगी गर्माहट

अमित शह के भागलपुर आगमन पर भागलपुर लोकसभा क्षेत्र का समीकरण तेजी से बदलेगा. इस दौरे का प्रभाव पड़ोसी बांका व कोसी क्षेत्र में भी राजनीतिक रूप से पड़ना तय है. जाहिर है दौरे की तिथि घोषित होने के साथ ही इन जिलों की राजनीतिक गर्माहट और बढ़ेगी. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो सालों में बिहार का दौरा कई बार कर चुके हैं. उनकी कई रैलियां बिहार में हो चुकी हैं. सीमांचल में भी उनकी रैली हुई है जबकि लखीसराय में भी उन्होंने हुंकार भरी है.

Also Read: बिहार के बेतिया में 13 जनवरी को होगी नरेंद्र मोदी की रैली! चंपारण की धरती से पीएम करेंगे चुनावी शंखनाद
भागलपुर सीट को वापस लेने की कोशिश करेगी भाजपा

भागलपुर में वर्तमान सांसद जदयू के अजय कुमार मंडल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में अजय मंडल एनडीए की ओर से मैदान में प्रत्याशी बनाकर उतारे गए थे. यह सीट पहले भाजपा के ही पास रहती थी. लेकिन पिछले चुनाव में यह गठबंधन में जदयू के खाते में गयी. इस बार जदयू एनडीए से अलग है. जिसके बाद भाजपा फिर एकबार इस सीट पर अपना झंडा गाड़ना चाहेगी. बीजेपी की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा. भाजपा की नजरें इस बार जदयू की जीती हुई सीटों पर भी है. इन सीटों पर भाजपा मजबूती से जीत हासिल करने की तैयारी कर रही है. उधर, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार मंथन जारी है. भागलपुर समेत अन्य सीटों पर विपक्षी दलों की ओर से भी रणनीति तैयार की जाएगी.

पीएम मोदी भी आ रहे बिहार, चंपारण से फुंकेंगे चुनावी बिगुल

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में भाजपा के कद्दावर नेताओं की 10 बड़ी रैली संभावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के दौरे पर आएंगे और रैली व जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा की ओर से जानकारी मिली है कि आगामी 13 जनवरी को पीएम मोदी चंपारण की धरती से चुनावी शंखनाद कर सकते हैं. बेतिया में उनका दौरा संभावित है. यहां नेशनल हाइवे, रेलवे और इंडियन ऑयल से संबंधित करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास पीएम यहां कर सकते हैं. यहां भाजपा की चुनावी रैली को प्रधानमंत्री संबोधित रकेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. रमना हवाई अड्डे पर यह कार्यक्रम होना है. पीएम के दौरे को लेकर पश्चिमी चंपारण के डीएम व एसपी के साथ बीजेपी के पदाधिकारी भी कार्यक्रमस्थल जाकर निरीक्षण कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें