चिराग पासवान की चिंताओं का होगा समाधान? जेपी नड्डा साथ लेकर आ रहे पटना, शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंच रहे हैं. नड्डा अपने साथ चिराग पासवान को भी पटना ला रहे हैं.

By Anand Shekhar | January 28, 2024 3:53 PM

बिहार में एक बार फिर सरकार बदलने जा रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जेडीयू और एनडीए के अन्य घटक दल मिलकर नई सरकार बनाएंगे. शाम 5 बजे नीतीश कुमार और उनके साथ आठ मंत्री शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंच रहे हैं. नड्डा अपने साथ चिराग पासवान को भी पटना ला रहे हैं. चिराग पासवान और नड्डा का एक साथ पटना आना इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच अनबन जगजाहिर है. ऐसे में संभव है कि दोनों नेताओं के बीच की कड़वाहट को दूर करने के लिए नड्डा चिराग को अपने साथ ला रहे हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 6 बजे जेपी नड्डा मीडिया को भी संबोधित करेंगे.

चिराग पासवान ने जेपी नड्डा और अमित शाह से की थी मुलाकात

दरअसल, नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी से कुछ सहयोगी दल खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरएलजेडी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जेडीयू की वापसी से खुश नहीं हैं. इस संबंध में चिराग पासवान ने शनिवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपनी चिंता जाहिर की थी. अमित शाह के आवास पर ये बैठक करीब आधे घंटे तक चली थी.

चिराग ने व्यक्त की अपनी चिंता

बैठक में चिराग ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की मांग की थी. उसी आधार पर सरकार चलनी चाहिए. उनके मुताबिक सरकार के एजेंडे में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एजेंडा भी शामिल होना चाहिए. चिराग की पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने कोटे की सभी सीटें चाहती है. चिराग ने साफ कर दिया है कि बीजेपी जिसे चाहे एनडीए में लाए, लेकिन उनकी पार्टी की सीटों की संख्या में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इसके बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जो भी होगा बिहार के हित में होगा.

जेपी नड्डा शाम 6 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

नीतीश कुमार ने अब एनडीए में वापसी कर ली हैं. नीतीश करीब 11 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही सरकार को भंग करने का भी अनुरोध किया. ऐसे में बीजेपी को अब यह भी चिंता सता रही है कि कहीं चिराग पासवान बगावत न कर दें. इसलिए जेपी नड्डा खुद चिराग पासवान को लेकर पटना आ रहे हैं. माना जा रहा है कि वह नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच सुलह कराएंगे. शपथ ग्रहण में एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश होगी. शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 6 बजे अटल सभागार में मीडिया को संबोधित करेंगे.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति में नौकरी के बदले जमीन नहीं मिलने से राजद बेचैन, जदयू ने शुरू किया आरोप लगाना
Also Read: Bihar Politics: ‘तीर हमारे हाथ में..हमें कौन निशाने पर लेगा..’ , जदयू ने राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version