जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार की वापसी को बताया सुखद, बोले- डबल इंजन की सरकार में अब तेजी से होगा विकास
अब एनडीए की सरकार में बिहार का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार के लिए बेहद जरूरी था. जदयू और नीतीश जी का नेचुरल एलायंस एनडीए ही है. नयी सरकार से बिहार के विकास में स्थायित्व आयेगा और इसको नयी गति मिलेगी.
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन गयी है. एनडीए की नई सरकार में नीतीश कुमार की वापसी बिहार के लिए सुखद है. अब एनडीए की सरकार में बिहार का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार के लिए बेहद जरूरी था. जदयू और नीतीश जी का नेचुरल एलायंस एनडीए ही है. नयी सरकार से बिहार के विकास में स्थायित्व आयेगा और इसको नयी गति मिलेगी.
यह सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की यह सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम होगी. नयी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश जी की एनडीए में वापसी हर्ष का विषय है. यह बिहार के लिए सुखद समाचार है. बिहार ने एनडीए को ही जनादेश दिया था. यह गठबंधन सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लेकर आगे बढ़नी वाली है.
चरमरा रहा था बिहार का लॉ एंड ऑर्डर
श्री नड्डा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बिहार का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा रहा था. एनडीए की सरकार के वापस लौटने से इसमें सुधार होगा. अब लोकसभा चुनाव में हम बिहार से क्लीन स्वीप करेंगे और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जब-जब एनडीए की सरकार आयी, तब-तब बिहार ने स्थायित्व पाया और विकास की नयी छलांग लगायी. शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था समेत तमाम मामलों में एनडीए की सरकार ने ही गति दी.
हम सभी सीटें जीतेंगे
भारत की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. अब बिहार की जनता नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी. बिहार में नई एनडीए की सरकार बन गई है. डबल इंजन की सरकार में बिहार को आगे बढ़ाने का पूरजोर प्रयास किया जाएगा. अब बिहार में सबका-साथ सबका-विकास होगा. उज्जवल बिहार को बनाने में एनडीए गठबंधन सफल होगी. जेपी नड्डा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटे हम जीतेंगे.
धरती पर उतरने से पहले ही बिखरा इंडी गठबंधन
भाजपा अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन को अवैज्ञानिक व अपवित्र बताते हुए कहा कि यह चलने वाला नहीं है. इस गठबंधन को पहले ममता दीदी ने बंगाल में पलीता लगाया. पंजाब में सब देख रही रहे हैं और अब बिहार में जो हुआ, उससे स्पष्ट है कि यह गठबंधन धरती पर उतरने से पहले ही बिखर गया है. उन्होंने इंडी गठबंधन को परिवार बचाओ, प्रॉपर्टी बचाओ, भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण करने वालों का गठबंधन बताया. श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इस दौरान बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे.