PHOTOS: पटना में जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र के साथियों को किया सम्मानित
बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की जनशताब्दी समरह में हिस्सा लेने जेपी नड्डा गुरुवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उनका एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल बापू सभागार तक भव्य स्वागत किया गया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को गुजरात के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के 100वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर बापू सभागार तक कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमान को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. शहर के विभिन्न इलाके पोस्टर से पटे हुए हैं. साथ ही एयरपोर्ट से बापू सभागार तक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हर तरफ नारे लगाए जा रहे थे और पुष्प वर्षी की जा रही थी.
एयरपोर्ट से कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए जिस रास्ते से जेपी नड्डा बापू सभागार पहुंचे. उस रास्ते में 11 जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी थी.
पटना के बापू सभागार पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने वहां पार्टी के बुजुर्ग कार्यकर्ताओं व कैलाशपति मिश्र के पुराने साथियों को सम्मानित किया.
बापू सभागार में जेपी नड्डा के साथ सम्राट चौधरी, विनोद तावड़े, गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे, गंगा प्रसाद, रविशंकर प्रसाद,आरसीपी सिंह, राधा मोहन सिंह, गोपाल नारायण सिंह, डा प्रेम कुमार, दिलमणि देवी, ऋतुराज सिन्हा, विजय सिन्हा, हरी सहनी, नित्यानंद राय मौजूद रहें.
इसके अलावा संजय जयसवाल, सुशील मोदी,नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे, तारकिशोर प्रसाद, जनक चमार, रेणु देवी, सुनील ओझा, भीखूभाई दलसानिया, दूसरी पांगती में गोपाल जी ठाकुर, राजीव प्रताप रूडी, रमा देवी, नितिन नवीन, राम कृपाल ,संजीव चौरसिया के अलावा कई अन्य नेता गण मौजूद रहें.
जन्मशताब्दी समारोह में कैलाश पति मिश्र के 14 साथियों को सम्मानित किया गया. जिसमें गंगा प्रसाद पूर्व राज्यपाल, बागेश्वर सिंह भारती मधुबनी, श्री कृष्ण, आचार्य विश्वनाथ बैठा जी, चंद्रमौली मिश्रा भभुआ, रत्नेश्वर मिश्र बिहटा, राम सुंदर शर्मा जहानाबाद, समसूरत सहनी समस्तीपुर, जोहन लाल जहानाबाद, तिलकदेव शर्मा, रामविलास राय, रामविनोद राय बक्सर, मो हासिम कैलाशपति मिश्र के ड्राइवर साथी शामिल रहें.
कार्यक्रम के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जेपी आवास जायेंगे और वहां जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद शाम करीब चार बजे पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे.
इसके बाद पार्टी के सांसद, विधायक और विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे, जबकि शाम छह बजे पार्टी की कोर कमेटी की भी बैठक होगी. इसके बाद जेपी नड्डा वापस दिल्ली चले जायेंगे.
Also Read: 9 महीने में दूसरी बार बिहार पहुंचे जेपी नड्डा, कैलाशपति मिश्रा जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल Also Read: जेपी नड्डा का 9 महीने में दूसरा बिहार दौरा कल, जनसंघ व भाजपा के पुराने साथियों को करेंगे सम्मानित