भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा स्थगित हो गया है. आगामी 24 जून को जेपी नड्डा बिहार के मधुबनी अंतर्गत झंझारपुर आने वाले थे जहां उनका संबोधन होना था. बीजेपी की ओर से ये कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया गया है. जबकि गृह मंत्री अमित शाह के लखीसराय में निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेगा. इसकी जानकारी बिहार भाजपा के प्रभारी सम्राट चौधरी ने दी है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जेपी नड्डा का बिहार दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा रद्द नहीं हुआ है. फिलहाल 24 जून को वो नहीं आएंगे. इस कार्यक्रम को आगे किसी और तिथि में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के तहत आगामी 29 जून को लखीसराय आएंगे.
बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. जिसके तहत भाजपा नेता लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.
बताते चलें कि बिहार अभी सियासत का केंद्र बिंदु बना हुआ है. 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इसमें विपक्षी दलों के कई शीर्ष के नेता शामिल होने जा रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की तैयारी चल रही है. इस बैठक के ठीक बाद जेपी नड्डा और अमित शाह का कार्यक्रम रखा गया था.