19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9 महीने में दूसरी बार बिहार पहुंचे जेपी नड्डा, कैलाशपति मिश्रा जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

बिहार में जाति जनगणना का सर्वे रिपोर्ट आने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला बिहार दौरा है. इस कारण इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचे. पिछले 9 माह में जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नड्डा बीजेपी के सीनियर नेता कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं. बिहार में जाति जनगणना का सर्वे रिपोर्ट आने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला बिहार दौरा है. इस कारण इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे पर नड्डा एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश कर सकते हैं. इधर, उनके आगमन को लेकर पटना की सड़कों को भाजपा और भाजयुमो नेताओं ने पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक ड़े-बड़े पोस्टर और बैनरों से पाट दिया था. इसके साथ ही हजारों कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

बापू सभागार के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे नड्डा

जेपी नड्डा गुरुवार को कैलाशपति मिश्रा जयंती समारोह की शुरुआत पटना के बापू सभागार से किया. इस कार्यक्रम में सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, कमेटी के सदस्य, पार्टी के अधिकारी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इसके बाद पार्टी कार्यालय में भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी जेपी नड्डा बैठक करेंगे. जेपी नड्डा कोर कमेटी के साथ भी बैठक कर सकते हैं.आज ही (गुरुवार) शाम में उनके दिल्ली के लिए वापस रवाना होने का कार्यक्रम हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया कब लगेगा इसपर ब्रेक
एक-एक वोटर तक पहुंचने का देंगे टिप्स

सूत्रों का कहना है कि जेपी नड्डा आज बीजेपी नेताओं के साथ बारी-बारी से तीन बैठकें करेंगे. कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा अपनी बैठक में बिहार बीजेपी की पूरी टीम को मिशन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स देंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी गांव पर विशेष ध्यान देना शुरु कर दी है. नड्डा इसी रणनीति के तहत आज पंचायत स्तर के पदाधिकारी से भी मिलेंगे. उनको एक -एक वोटर तक पहुंचने का निर्देश भी दे सकते हैं. दरअसल ,2024 के लोकसभा चुनाव के मूड आ गई है. यही कारण है कि बीजेपी ने अपनी रणनीतियों को अब धार देना शुरू कर दिया है. रणनीति को अन्तिम रुप देने के लिए एक के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो चुका है. इससे पहले हाल ही गृह मंत्री अमित शाह दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को भी संबोधित करते हुए बिहार के 40 सीटों पर मजबूत दावेदारी ठोकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें