शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देने कल पटना आएंगे JP नड्डा, CM नीतीश के साथ छठ पूजा में होंगे शामिल 

Bihar: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना आएंगे.

By Prashant Tiwari | November 6, 2024 2:37 PM
an image

प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 72 वर्ष की थीं और गंभीर रूप से बीमार थी. उनके निधन के बाद से ही क्या नेता क्या अभिनेता सभी ने अपनी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को पटना आएंगे. इसके साथ ही वह स्टीमर से पटना के घाटों का दौरा करने के साथ ही बिहार सरकार के मंत्रियों के घर होने वाले छठ पूजा में शामिल होंगे. 

शारदा सिन्हा को देंगे श्रद्धाजंलि

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक छठ घाटों के निरीक्षण और मंत्रियों के घर छठ पूजा में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा शारदा सिन्हा के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे.  

शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देने कल पटना आएंगे jp नड्डा, cm नीतीश के साथ छठ पूजा में होंगे शामिल  2

छठ पूजा बहाना उपचुनाव निशाना

बता दें कि जेपी नड्डा के अचानक से पटना आने का कारण बिहार की 4 सीटों पर हो रहा उपचुनाव भी है. भाजपा और खासकर एनडीए  किसी भी हाल में इन 4 सीटों पर अपनी जीत चाहता है. जिससे की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह विपक्ष खासकर आरजेडी पर अपना दबाव बना सके.

Exit mobile version